More than 20 leaders of Jammu and Kashmir joined Congress

लोकसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की पार्टी को लगा बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

More than 20 leaders of Jammu and Kashmir joined Congress: जम्मू-कश्मीर के 20 से अधिक नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2023 / 03:08 PM IST
,
Published Date: August 7, 2023 12:58 pm IST

More than 20 leaders of Jammu and Kashmir joined Congress : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के 20 से अधिक नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए जिनमें से अधिकतर का संबंध गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से है। ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर खरगे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकार रसूल वानी तथा पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रभारी रजनी पाटिल मौजूद थीं।

read more : कांग्रेस अध्यक्ष का एमपी दौरा, इस दिन सागर में सभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे 

More than 20 leaders of Jammu and Kashmir joined Congress : पूर्व मंत्री और दो बार विधायक रहे यशपाल कुंडल ने पैंथर्स पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल राशिद डार डीपीएसी छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट आए हैं।

read more : जरूरत से ज्यादा पानी पीना भी सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें ओवरहाइड्रेशन के 4 साइड इफेक्ट्स… 

नरेश के गुप्ता (डीपीएपी), श्याम लाल भगत (डीपीएपी), नम्रता शर्मा (अपनी पार्टी), साइमा जान (डीपीएपी), शाहजहां डार (डीपीएपी), फारूक अहमद (आप), तरणजीत सिंह टोनी, गजनफर अली, संतोष मजोत्रा ​​(डीपीएपी) , रजनी शर्मा (डीपीएपी), निर्मल सिंह मेहता (डीपीएपी), मदन लाल चलोत्रा ​​(अपनी पार्टी), हमित सिंह बट्टी (आप) और कई अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers