10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे, कोरोना की तेजी पर राहुल गांधी का बयान

10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे, कोरोना की तेजी पर राहुल गांधी का बयान

  •  
  • Publish Date - July 17, 2020 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की खिंचाई की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, गर्भ में शिशु की मौत मामले के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री …

पढ़ें- 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट सुविधा देने पर रोक, चुनाव आयोग…

इसी तेजी से कोरोना फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाएंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने की जरुरत है।

पढ़ें- बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ी, कराया कोरोना टेस्ट

आपको बता दें देश में बीते 24 घंटे में करीब 35 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भारत में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। वहीं 687 लोगों ने दम तोड़ा है।