पीएम-किसान से एससी-एसटी के दो करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए

पीएम-किसान से एससी-एसटी के दो करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 05:17 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को संसद को बताया कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 2.04 करोड़ से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के लाभार्थी रहे हैं।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि फरवरी 2019 में योजना के शुरू होने के बाद से केंद्र सरकार ने 18 किस्तों में किसानों को 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण किया है।

योजना की नवीनतम, 18वीं किस्त 9.58 करोड़ लाभार्थियों को जारी की गई, जिसमें अनुसूचित जाति के 1.16 करोड़ किसान, अनुसूचित जनजाति के 88.34 लाख किसान और ‘अन्य’ श्रेणी के 7.54 करोड़ किसान लाभान्वित हुए।

किसानों को शामिल करने में संभावित बाधाओं के संदर्भ में कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने विशेष रूप से भूमि स्वामित्व दस्तावेजीकरण चुनौतियों का सामना कर रहे एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लिए निर्बाध पंजीकरण सुनिश्चित करने के वास्ते कई उपाय लागू किए हैं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा