आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में डायरिया के 140 से अधिक मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में डायरिया के 140 से अधिक मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 04:10 PM IST

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश), 16 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के गुरला गांव में पिछले दो दिन में डायरिया के 140 से अधिक मामले सामने आए हैं और चार लोगों की इस बीमारी से मौत का संदेह है।

हालांकि, जिले के अधिकारियों ने बताया कि ये मौत डायरिया के कारण नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण हुई हैं।

विजयनगरम के जिलाधिकारी बी.आर. आंबेडकर ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों अनुसार डायरिया के कारण ये मौतें नहीं हुईं। इसके अन्य कारण थे। लेकिन गांव में पीने का पानी दूषित होने के कारण डायरिया के मामले सामने आए हैं।’’

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएम और एचओ) के अनुसार, मंगलवार को चार लोगों की मौत ‘सेप्टिक शॉक’ (इस बीमारी में, शरीर में संक्रमण फैल जाने से अंग काम करना बंद कर देते हैं), किडनी रोग, दिल का दौरा और अस्थमा के कारण हुई। हालांकि, एक सूत्र ने बताया कि डायरिया होने के कारण उनमें ये रोग बढ़ गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

आंबेडकर के अनुसार, मंगलवार को डायरिया के कारण 82 लोग बीमार थे और उन्हें उपचार उपलब्ध कराया गया लेकिन उनमें से आधे लोग अपने घर लौट गए, जिससे बीमारी परिवार के अन्य सदस्यों में फैल गई।

जिलाधिकारी ने पाया कि 42 और लोग संक्रमित हुए हैं, जिन्हें बुधवार को उपचार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि अब सभी की हालत स्थिर है।

आंबेडकर ने कहा कि डायरिया एक संक्रामक बीमारी है जो साझा शौचालयों के इस्तेमाल से आसानी से फैल सकती है।

इन घटनाक्रमों के बाद, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मरीजों को तब तक छुट्टी न दें जब तक वे पूरी तरह से ठीक न हो जाएं। इसके अलावा पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

आंबेडकर ने बताया कि पंचायत अधिकारियों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों के घरों को भी साफ किया जा रहा है।

पांच निजी बोरवेल का पानी दूषित पाया गया है जिसके कारण जिला प्रशासन ने जांच के लिए पूरे गांव से भूजल के नमूने एकत्र किए हैं।

आंबेडकर ने कहा कि बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर गांव में सभी बोरवेल और पाइपलाइन बंद कर दी गई हैं, जबकि जिला प्रशासन सभी घरों में क्लोरीनयुक्त पानी की आपूर्ति कर रहा है।

इस बीच, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयनगरम में ‘डायरिया’ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से इस घटना तथा मौजूदा हालात के बारे में जानकारी मांगी।

भाषा खारी वैभव

वैभव