नई दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) शहर में हरित क्षेत्र के विस्तार और जलवायु संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित दौड़ में 1,100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
ग्रीन हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ने रविवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर से शुरू होकर तीन श्रेणियों – 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की दूरी में यह दौड़ आयोजित की थी।
आयोजक ने एक बयान में कहा है कि सहज इंटरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रेन अकादमी, आईएमएस और सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने इसमें भाग लिया।
दौड़ का मकसद लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना था। इसमें समन्वय जसपाल सिंह गिल और केंद्र समन्वयक डॉ प्रदीप गुप्ता ने किया।
सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट इस दौड़ का शीर्षक प्रायोजक था जिसमें यूको बैंक, एग्रीकल्चरल इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया तथा आईएमएस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट ने भागीदारी की।
भाषा मनीषा नरेश
नरेश