Morbi bridge collapse: अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया। पीएम मोदी ने यहां में उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्होंने पुल टूटने के कारण मच्छू नदी में गिरे लोगों को बचाने में मदद की थी।
Read more: ‘Main Nahi Toh Kaun’ Srishti Tawde ने चारो ओर मचाया धमाल
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi met the injured admitted to Morbi Civil Hospital.#MorbiBridgeCollapse led to the deaths of 135 people so far. pic.twitter.com/UaKF2XcbCP
— ANI (@ANI) November 1, 2022
Morbi bridge collapse: प्रधानमंत्री इसके बाद मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे और यहां घायलों का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे। इसके बाद वह उन 26 परिवारों से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खो दिया। इस हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है।