राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ा, गंगानगर व सिरोही जिले में कई जगह बारिश

राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ा, गंगानगर व सिरोही जिले में कई जगह बारिश

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 12:25 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 12:25 PM IST

जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) राजस्थान में मानसून पिछले कुछ दिनों में कमजोर हुआ है जहां बीते चौबीस घंटे में सिरोही व गंगानगर सहित कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई। इस दौरान सबसे अधिक, 48 मिलीमीटर बारिश हनुमानगढ़ के ढाबां में और 44.4 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में हुई।

अलवर, बाड़मेर, उदयपुर और डूंगरपुर जिले में कई जगह बारिश हुई। इस दौरान सर्वाधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान फलौदी में दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार, मानसून अगले सप्ताह फिर जोर पकड़ सकता है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा