Monkeypox Infection news in Hindi : नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बाद अब दुनिया के सामने एक नई मुसीबत ने दस्तक दे ही है। पिछले कुछ दिनों से कुछ देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आये हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने NCDC (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, NCDC) और ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) को इस स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश जारी किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंकीपॉक्स ब्रिटेन, अमेरिका पुर्तगाल, स्पेन एवं कुछ अन्य यूरोपीय देशों में तेजी से फैल रहा है। बता दें अबतक इन यूरोपीय देशों में अबतक 100 से ज्यादा लोग इस बीमारी के चपेट में आ गए है। भारत इसे लेकर काफी सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में हवाई अड्डों और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
Read More : चारधाम यात्रा : 24 घंटे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, अबतक 56 लोगों ने गंवाई जान
Monkeypox Infection : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश के कई मुद्दों समेत इस बीमारी पर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा की जा रही है कि क्या मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर देना चाहिए? फिलहाल इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Read More : मौसम का कहर… आकाशीय बिजली गिरने से 33 की मौत, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
नशे में धुत यात्री 30 मिनट तक शौचालय के अंदर…
26 mins agoदिल्ली में मादक पदार्थ विरोधी मुहिम की घोषणा
26 mins ago