भुवनेश्वर: मोहन चरण माझी ओडिशा में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। इनके साथ ही कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा डिप्टी CM बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि मोहन चरण माझी केओंझर से विधायक हैं।
Mohan Charan Majhi elected as the Leader of BJP Legislative Party in Odisha. He will be the new CM of the state. pic.twitter.com/3pAcl76Amu
— ANI (@ANI) June 11, 2024
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। आज या फिर कल नए सीएम पर फैसला लिया जा सकता हैं। नए मुख्यमंत्री के नाम क चयन की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को सौंपी गई हैं। दोनों ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे।
फिलहाल सियासी गलियारों में राज्य के नए मुख्यमंत्रियों की रेस में जिन तीन नामों पर चर्चा चल रही है उनमें सबसे आगे, पूर्व कैग और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल गिरीश मुर्मु चल रहे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ब्रजराजनगर के विधायक सुरेश पुजारी और तीसरे नंबर पर ओडिशा भाजपा प्रमुख मनमोहन सामल सुर्खियों पर बने हुए हैं। मुर्मु, नरेंद्र मोदी के करीबियों में गिने जाते हैं। बता दें कि आज इस पर फैसला लेने विधायक दल की बैठक आयोजित की गई हैं।
सिवनी-
बिजली गिरने से तीन लोगों की हुई मौत
शाम को आंधी तूफान के बाद गिरी थी बिजली
तीनों लोग ग्राम बकोडी और जमुनिया के निवास थे
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से होगी शुरू...
CM डॉ. मोहन यादव करेंगे फ्लैग ऑफ.
प्रदेश के पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा हवाई सेवा से..
प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो में 6 सीटर वाले दो एयर क्राफ्ट्स का पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का होगा संचालन..
रायपुर ब्रेकिंग ,
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक,
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी थे मौजूद,
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा,
डोंगरगढ़-
नाबालिग से दुष्कर्म का मामला
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म
छुरिया थाना पुलिस की कार्रवाई
भुवनेश्वर- ओडिशा के नए CM होंगे मोहन माझी
बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
कल मोहन माझी ओडिशा के CM पद की शपथ लेंगे
केओंझर से विधायक है मोहन चरण माझी
ओडिशा में 2 डिप्टी CM होंगे
रायपुर ब्रेकिंग,
रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल कुछ देर में लौटेंगे दिल्ली से,
मोदी मंत्रिमंडल के गठन के बाद लौट रहे हैं बृजमोहन अग्रवाल,
उनके समर्थक काफी संख्या में पहुंचने लगे एयरपोर्ट,
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को पाकिस्तान और दुबई से आये फोन
बार-बार पुलिस इंस्पेक्टर से लोकेशन पूछी..
खुद को क्राइम ब्रांच का बता कर मांगी जानकारी
व्हाट्सएप्प नंबरों को ट्रूकॉलर आईडी सर्च करने पर एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन का तथा दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का निकला...
DGP और एडीजी इंटेलिजेंस से की गई शिकायत
मंत्रालय के 4rth फ्लोर पर फिर लगी आग
ब्लास्ट के साथ ac me लगी आग
कर्मचारी निकले केबिन से बाहर
मेंटीनेंश के दौरान हुआ जोरदार ब्लास्ट
भोपाल
मध्यप्रदेश सरकार की प्रदेशवासियों को सौगात
अब एयर एंबुलेंस से इलाज का मरीजो को मिलेगा लाभ
पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान-प्रदेश में 24 घंटे सुविधा उपलब्ध
किसी भी जिले में डॉक्टर और कलेक्टर की अनुमति से मरीज को किया जा सकेगा एयरलिफ्ट...
बीमार मरीज के साथ ही हादसा, प्राकृतिक आपदा में गंभीर घायलों को भी इस एयर एम्बुलेंस का मिलेगा फायदा...
एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई,चैन्नई, हैदराबाद भेजे जा सकेंगे मरीज....
उपमुख्यमंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ल ने भी एयर एम्बुलेंस सेवा को लेकर विभागीय अधिकारियों की ली बैठक
धार-
पीथमपुर की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग
करीब 10 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
घटना में कोई जनहानि नहीं
जगदलपुर-
जमीन विवाद के चलते 2 लोगों की हत्या
हत्या कर आरोपी हुआ फरार
इरिकपाल इलाके की घटना
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
मोहला-मानपुर-
आकाशीय बिजली गिरने से 10 मजदूर हुए झुलसे
फारेस्ट नर्सरी कोरलदंड में काम कर रहे थे मजदूर
5 महिला मजदूरों की हालत नाजुक
इलाज के लिए राजनांदगांव किया गया रेफर
केंद्र ने छत्तीसगढ़ को GST की राशि जारी की
छग को 4761.30 करोड़ रु की GST राशि दी
GST राशि जारी होने पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
प्राप्त राशियों का उपयोग प्रदेश के हित में होगा
PM मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार
दिल्ली: सड़क व परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री और पार्टी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी... 10 वर्षों में सड़क और परिवहन की जो क्रांति देश में आई है उसे लेकर मतदाताओं ने आभार व्यक्त किया है। अच्छी सड़कें बनी हैं... देश के एक कोने से दूसरे कोने तक की दूरी कम हुई है... हमने हर सेक्टर में काम किया है और मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 10 वर्षों में जो क्रांति हमारे विभाग द्वारा इस देश में लाई गई है उसमें मैं भी अपना पूरा योगदान दूंगा और देश में सड़क, परिवहन मंत्रालय के काम को और तेज गति देंगे..."
गुवाहाटी: असम सरकार में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री अशोक सिंघल ने कहा, "...असम के नगारंचल को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है, कैसे हम नागरिकों को सेवाएं दे सकते हैं... इसके ऊपर विचार-विमर्श हुआ... 'बाढ़ मुक्त गुवाहाटी' के लिए भी हम प्रयासरत हैं..."
पुणे: NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "जिस तरह से यह NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है... मेरे ख्याल से SIT की जांच का जो आदेश आया है वह जल्द से जल्द होना चाहिए... बच्चों को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है उसके बारे में शिक्षा मंत्रालय को सोचना चाहिए... यह पूरी नाकामी केंद्र सरकार की है..."
भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय में भाजपा विधायकों का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक दल की बैठक में नेता का चयन होना है।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ग्रामीण विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है और उसके लिए अनेकों योजनाओं का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है...प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुए हैं...महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार का मिशन है...उसके लिए कई योजनाएं चल रही हैं...लखपति दीदी बनाने जैसे अभियान हमारे रोडमैप में शामिल रहेंगे..."
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला।
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "...(नरेंद्र मोदी के)तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, RSS अध्यक्ष मोहन भागवत ने भी कह दिया है कि घमंड ज्यादा दिन नहीं टिकता... जो अब सरकार बनी है उसे देश के विकास के लिए काम करना चाहिए... अगर इस बार भी उन लोगों ने सुधार नहीं किया तो इसका परिणाम उन्हें आगे देखने को मिलेगा।"
रायपुर: बलौदा बाजार जिले में कल हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "...राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और ऐसी घटना पहली बार हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफा देना चाहिए..."
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में आग लगी है वहां से दिल्ली को 1500MW की पावर मिलती है और वहां आग लगने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है... यह बहुत गंभीर मुद्दा है...मैं आज ही केंद्र सरकार के नए ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर, PGCIL के अध्यक्ष और NTPC के अध्यक्ष से समय मांगूंगी... दिल्ली में बहुत सीमित बिजली उत्पाद होता है, दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है... यह बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का जो राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना है वह फेल हो चुका है..."
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में आग लगी है वहां से दिल्ली को 1500MW की पावर मिलती है और वहां आग लगने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है... यह बहुत गंभीर मुद्दा है...मैं आज ही केंद्र सरकार के नए ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर, PGCIL के अध्यक्ष और NTPC के अध्यक्ष से समय मांगूंगी... दिल्ली में बहुत सीमित बिजली उत्पाद होता है, दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है... यह बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का जो राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना है वह फेल हो चुका है..."
लद्दाख से निर्दलीय सांसद मोहम्मद हनीफा ने स्थानीय नेताओं के साथ आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।
रायबरेली: अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, हमारे प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी महासचिव यहां कार्यकर्ता आभार समारोह के लिए आ रहे हैं... कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है... रायबरेली की जनता तो यही चाहेगी कि राहुल गांधी यहीं(रायबरेली) से सांसद रहें, मैं भी व्यक्तिगत तौर पर यही चाहता हूं..."
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में गर्मी और हीट वेव जारी है। हीट वेव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "केंद्रीय कैबिनेट बन चुकी है....यह एकदम सक्षम और समृद्ध कैबिनेट है और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करेगी। भारत को विकसित भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी...केंद्रीय कैबिनेट में मध्य प्रदेश को पर्याप्त स्थान मिला है और अनेक महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं..."
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में जल संकट दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण है। हरियाणा से जब दिल्ली को अधिक मात्रा में पानी मिल रहा है, मुनक नहर से ककोरी के बीच वाटर टैंकर पानी को चोरी करते हैं। यह दिल्ली सरकार के संरक्षण में जल बोर्ड के अधिकारियों की मिली भगत से होता है और दिल्ली में पूरा पानी पहुंच ही नहीं पाता है... तो आज दिल्ली में जो जल संकट है वह दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण है..."
दिल्ली: मनोहर लाल खट्टर ने आवास और शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
इटावा, उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्दी विधानसभा में हम सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "आज यहां वे(कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) रायबरेली-अमेठी को धन्यवाद करने आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं और हमारे लोगों ने जो मेहनत की है उन्हें धन्यवाद करने आज सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आ रहे हैं..."
दिल्ली: कृष्ण पाल गुर्जर ने सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाला।
दिल्ली: मुरलीधर मोहोल ने सहकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला।
दिल्ली: सीआर पाटिल ने जल शक्ति मंत्रालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का कार्यभार संभाला।
महाराष्ट्र: ठाणे शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
बलौदाबाजार मामले को लेकर बड़ी खबर
गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर CM को घटना के संबंध में दी जानकारी
आज ही सुबह बलौदाबाजार से लौटे हैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
उत्तर प्रदेश कैबिनेट में 41 प्रस्ताव हुए पास
- 26 प्रस्ताव जलशक्ति विभाग के पास हुए
- जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
- बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
- ललितपुर ,झांसी , महोबा , मिर्जापुर , महोबा जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं को मिली मजूरी
- राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास
- 2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास
- महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास
- 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला
- महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा
- वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
- बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास
- वर्ष 2024-25 के लिए स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी
दिल्ली: जेपी नड्डा ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री का कार्यभार संभाला।
दिल्ली: अमित शाह ने सहकारिता मंत्री का कार्यभार संभाला।
भोपाल...
मोहन कैबिनेट की बैठक हुई खत्म....
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसलों की दी जानकारी....
मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हित में हमेशा काम करती है...
बिजली के बिल में किसानों को सब्सिडी सरकार देती है....
24 हजार 420 करोड़ की सब्सिडी अलग-अलग वर्गों को सरकार दे रही है...
सामान्य वर्ग के किसानों को 13 हजार करोड़ की सब्सिडी मिलती है....
स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी बढ़े....
प्रमोशन से भरे जाने वाले पद जो खाली हैं उनको सीधी भर्ती से भरे जाएं....
1214 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे....
आधे प्रमोशन और सीधी भर्ती से होंगे से होंगे...
भारतीय स्वास्थ्य मानक स्थापित किए गए हैं,6 हजार नवीन पदों की स्वीकृति दी गई है....
तीनों विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए गए....
कोंडागांव-
फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए 7 बच्चे
जिला अस्पताल में भर्ती, सभी एक ही परिवार के
आंगनबाड़ी गए थे सभी, लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत
रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी तबीयत
कोंडागांव के बुनागांव का मामला
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म....
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दे रहे है नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.....
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय CM हाऊस में ले रहे प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक ,
बलौदा बाजार की घटना को लेकर हो रही बैठक ,
सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भी होगी चर्चा ,
मुख्यमंत्री ने आज के सारे कार्यक्रम रद्द किए ,
बलौदाबाजार हिंसा पर CM विष्णुदेव साय ने फिर से ली जानकारी
पुलिस विभाग के अधिकारियों से बलौदाबाजार के स्थितियों की जानकारी ली
आज सुबह ही बलौदाबाजार से गृह मंत्री विजय शर्मा रायपुर लौटे
दिल्ली- NEET परीक्षा रिज़ल्ट मामले पर SC में सुनवाई
SC ने NEET काउंसलिंग और दाखिलों पर रोक लगाने से किया इंकार
SC ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
पेपरलीक के आरोपों पर NTA को जवाब देने के निर्देश
गम्भीर आरोपों से प्रभावित हुई परीक्षा की पवित्रता और गरिमा : SC
बलौदाबाजार हिंसा,पूर्व मंत्री गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा
घटना पर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री तत्काल इस्तीफा दें
छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटना पहली बार हुई है
BJP सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है
प्रदर्शन में "अऊ नई सहिबो बदल के रहिबो" के नारे लग रहे थे
इस नारे को कांग्रेस सरकार के खिलाफ BJP ने दी थी
आखिर अब यह नारा क्यों लगा? सरकार देखे और समझे
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। वे आज केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यभार संभालेंगे।
इंदौर
IBC 24 की खबर का बड़ा असर
एमटीएच हॉस्पिटल में पानी की समस्या हुई दूर
24 घंटे बाद डॉक्टर्स ने एक बार फिर शुरू किया काम
पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में नहीं था पानी
हाथ धोने के लिए भी पानी खरीद रहे थे डॉक्टर्स
स्पिरिट से खुद को साफ कर ऑपरेशन करने पर मजबूर थे डॉक्टर्स
घाव की पानी से सफाई नहीं होने पर बढ़ रहे थे इंफेक्शन के केस
आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
खबर चलाने के बाद से ही अस्पताल में मचा हुआ था हड़कंप
अब जाकर पूर्ण रूप से डॉक्टरों की समस्या हुई है दूर
जबलपुर: पति ने की पत्नी की हत्या
आपसी विवाद में रॉड मारकर की हत्या
आरोपी ने नशे में दिया घटना को अंजाम
हत्या कर मौके से फरार हुआ आरोपी
आरोपी की तलाश में जुटी तिलवारा पुलिस
हटा: जैन तीर्थ कुंडलपुर पहाड़ी से गिरी कार
पार्किंग में खड़ी कार अचानक नीचे गिरी
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, कार क्षतिग्रस्त हुई
घटना के समय कार में नहीं था कोई मौजूद
बड़े बाबा के दर्शन कर परिवार साथ गए थे
दमोह: गौ तस्करी और गौ कसी पर प्रशासन शख्त
आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई जारी
हिंदूओं संगठन के ज्ञापन के बाद हुई कार्रवाई
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
सीताबाबली की घटना
छत्तीसगढ़ एक शांत प्रिय राज्य है
यहां की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है
लेकिन सरकार उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा
बलौदा बाजार की घटना पर बोले अरुण साव
सरकार इस मामले में गंभीर है
गृह मंत्री ने जिले का दौरा किया है
सरकार ने सभी से शांति की अपील की है
समाज को बदनाम करने वालो पर कड़ी करवाई होगी
जिसने भी ये षडयंत्र रचा होगा उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी
ठाणे, महाराष्ट्र:
MIDC में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आग
फायर ब्रिगेड बुझाने में जुटी
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं
भिवंडी तालुका के सारावली इलाके की घटना
धार
पीथमपुर के सेक्टर तीन इलाके में लगी भीषण आग
सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी भीषण आग
गोडाउन में रहे प्लास्टिक के पाइप में लगी आग
10 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुंआ
फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी
पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से पहुंची फायर ब्रिगेड
दिल्ली:
चीन और पाकिस्तान को लेकर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
किसी सरकार का लगातार तीन बार निर्वाचित होना बहुत बड़ी बात है
दुनिया को जरूर लगेगा कि भारत में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी है
पाकिस्तान-चीन दो अलग देश हैं: एस जयशंकर
उन देशों के साथ रिश्ते भी अलग हैं और वहां की समस्याएं भी
चीन को लेकर हमारा फोकस अलग होगा : एस जयशंकर
हम सीमा से मुद्दों का समाधान ढूंढने पर विचार कर रहे हैं
पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान ढूंढना चाहेंगे
बलौदाबाजार: कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में अग्निकांड मामला
स्थिति नियंत्रण में, भारी पुलिस बल तैनात
राजधानी रायपुर से पहुंचा है पुलिस बल
कई जिलों की पुलिस भी पहुंची बलौदाबाजार
पुलिस प्रशासन और समाज के नेताओं ने की शांति की अपील
कवर्धा: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
हादसे में 6 लोग हुए घायल
पांडातराई से कवर्धा आ रही थी पिकअप
कोतवाली थाने के हरिनछपरा गांव की घटना
CM विष्णुदेव साय 13 जून से करेंगे विभागों की समीक्षा
चुनाव के बाद शासकीय कामों में कसावट लाने होगी समीक्षा
विभागों के वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में होगी समीक्षा
कृषि और उद्यानिकी विभाग से होगी समीक्षा की शुरुआत
14 जून को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा
15 जून को गृह जेल और PHE विभाग की होगी बैठक
दिल्ली-
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संभाला कार्यभार
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी संभाला कार्यभार
बलौदाबाजार: कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस अग्निकांड मामला
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में की वाहनों में तोड़फोड़
वारादत का वीडियो आया सामने
ग्वालियर
लोकसभा संसदीय सीट जीतने पर बीजेपी का आभार कार्यक्रम,
बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहेगें मौजूद, शाम 5 होगा कार्यक्रम।
दिल्ली:
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर साउथ ब्लॉक पहुंचे
विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे जयशंकर
नर्मदापुरम: 2 स्कूटी की आपस में भिड़ंत
हादसे में युवक की मौक पर हुई मौत
देहात थाने के नारायण नगर पुलिया की घटना
इंदौर: नगर निगम घोटाला मामला
गिरफ्तार ठेकेदार जाहिद 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
घोटाले में 1 करोड़ 8 लाख की मिली थी फर्जी फाइल
पुलिस पुछताछ में हो सकते है कई खुलासे
डायमंड कंस्ट्रक्शन नाम की बनाई थी फर्म
MG रोड थाना पुलिस मामले की कर रही जांच
सूरजपुर: झाड़ियों में मिला नवजात शिशु
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मासूम का अस्पताल के SNCU में इलाज जारी
प्रतापपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की घटना
मुरैना -
लाठी डंडों से बदमाशों ने किया हमला
डॉ राम खत्तियार कुशवाह की क्लीनिक पर किया हमला
डॉक्टर के भाई और मेडिकल संचालक हुए घायल
पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ किया मामला दर्ज
शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी डॉक्टर पहुंचे कोतवाली
कोतवाली थाना इलाके के मिल-एरिया रोड की घटना
CCTV में बदमाश क्लीनिक पर तोड़फोड़ कर निकलते हुए दिखे
टीकमगढ़: सागर हाइवे पर मिला अज्ञात शव
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
बड़ागांव थाने के नरोसा नाले की घटना
रायसेन
औबेदुल्लागंज में कार ने मारी बच्ची को टक्कर
टक्कर के बाद करीब 10 फीट दूर उछलकर गिरी
कार को रिवर्स करते समय फिर बच्ची पर चढ़ी कार
बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कार ड्राइवर मौके से फरार, लोगों ने की थी पकड़ने की कोशिश
पुलिस मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुटी
ठाणे, महाराष्ट्र:
MIDC में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आग
फायर ब्रिगेड बुझाने में जुटी
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं
भिवंडी तालुका के सारावली इलाके की घटना
धार
पीथमपुर के सेक्टर तीन इलाके में लगी भीषण आग
सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी भीषण आग
गोडाउन में रहे प्लास्टिक के पाइप में लगी आग
10 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुंआ
फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी
पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से पहुंची फायर ब्रिगेड
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस आगजनी मामले में 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार....शिनाख्त परेड जारी....स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण....पुलिस के आलाधिकारी और अतिरिक्त बल मौके पर तैनात...गृहमंत्री ने स्थानीय नेताओ और रहवासियों के साथ अलसुबह तक बैठक लेकर शांति बनाए रखने की करी अपील...
लखनऊ-
यूपी सरकार की विद्यार्थियों को बड़ी सौगात
प्रदेश के विद्यालयों में जल्द बांटे जाएंगे टैबलेट
51 हजार से ज्यादा टैबलेट बांटे जाएंगे
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर ने खरीदी की दी अनुमति
दिल्ली:
चीन और पाकिस्तान को लेकर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
किसी सरकार का लगातार तीन बार निर्वाचित होना बहुत बड़ी बात है
दुनिया को जरूर लगेगा कि भारत में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी है
पाकिस्तान-चीन दो अलग देश हैं: एस जयशंकर
उन देशों के साथ रिश्ते भी अलग हैं और वहां की समस्याएं भी
चीन को लेकर हमारा फोकस अलग होगा : एस जयशंकर
हम सीमा से मुद्दों का समाधान ढूंढने पर विचार कर रहे हैं
पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान ढूंढना चाहेंगे
बलौदाबाजार: कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में अग्निकांड मामला
स्थिति नियंत्रण में, भारी पुलिस बल तैनात
राजधानी रायपुर से पहुंचा है पुलिस बल
कई जिलों की पुलिस भी पहुंची बलौदाबाजार
पुलिस प्रशासन और समाज के नेताओं ने की शांति की अपील
कवर्धा: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
हादसे में 6 लोग हुए घायल
पांडातराई से कवर्धा आ रही थी पिकअप
कोतवाली थाने के हरिनछपरा गांव की घटना
नर्मदापुरम: 2 स्कूटी की आपस में भिड़ंत
हादसे में युवक की मौक पर हुई मौत
देहात थाने के नारायण नगर पुलिया की घटना
इंदौर: नगर निगम घोटाला मामला
गिरफ्तार ठेकेदार जाहिद 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
घोटाले में 1 करोड़ 8 लाख की मिली थी फर्जी फाइल
पुलिस पुछताछ में हो सकते है कई खुलासे
डायमंड कंस्ट्रक्शन नाम की बनाई थी फर्म
MG रोड थाना पुलिस मामले की कर रही जांच
सूरजपुर: झाड़ियों में मिला नवजात शिशु
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मासूम का अस्पताल के SNCU में इलाज जारी
प्रतापपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की घटना
मुरैना -
लाठी डंडों से बदमाशों ने किया हमला
डॉ राम खत्तियार कुशवाह की क्लीनिक पर किया हमला
डॉक्टर के भाई और मेडिकल संचालक हुए घायल
पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ किया मामला दर्ज
शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी डॉक्टर पहुंचे कोतवाली
कोतवाली थाना इलाके के मिल-एरिया रोड की घटना
CCTV में बदमाश क्लीनिक पर तोड़फोड़ कर निकलते हुए दिखे
टीकमगढ़: सागर हाइवे पर मिला अज्ञात शव
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
बड़ागांव थाने के नरोसा नाले की घटना
रायसेन
औबेदुल्लागंज में कार ने मारी बच्ची को टक्कर
टक्कर के बाद करीब 10 फीट दूर उछलकर गिरी
कार को रिवर्स करते समय फिर बच्ची पर चढ़ी कार
बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कार ड्राइवर मौके से फरार, लोगों ने की थी पकड़ने की कोशिश
पुलिस मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुटी
इंदौर : नगर निगम घोटाले में गिरफ्तार ठेकेदार जाहिद 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
घोटाले में 1 करोड 8 लाख की मिली थी फर्जी फाइल
पुलिस पुछताछ में हो सकते है कई खुलासे
डायमंड कंस्ट्रक्शन नाम की बनाई गई थी फर्म
एमजी रोड थाना पुलिस कर रही है मामले की जॉच
इंदौर : ट्रेन में महीला के कटे हुए शव मिलने का मामला
महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिले ऋषिकेश में
शनिवार को इंदौर के लक्ष्मीबाई स्टेशन से निकली ट्रेन रविवार शाम पहुंची थी ऋषिकेश
सफ़ाई के दौरान ऋषिकेश में मिले महीला के कटे हाथ पैर
शव के सभी भाग मिले पुलिस को, पोस्टमॉर्टम रिर्पोट से मिली हाथ पर मीरा बेन नाम लिखी होने की जानकारी
महू से इंदौर और देवास के उज्जैन के बीच के 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की देखी जा रही फूटेज