लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को मिला राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होने का न्योता

लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को मिला राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होने का न्योता

  •  
  • Publish Date - August 4, 2020 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कल किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जहां एक ओर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। राम मंदिर भूमिपूजन के लिए ऐसे पद्मश्री मोहम्मद शरीफ उर्फ शरीफ चाचा को भी न्योता दिया गया है। बता दें कि पद्मश्री मोहम्मद शरीफ वही श्ख्स हैं, जो लावारिश लाशों को दफनाने का काम करते हैं। मोहम्मद शरीफ अब तक 25 हजार लावारिश लाशों को दफना चुके हैं।

Read More: पेट्रोल पंप में काम करने वाले का बेटा बना UPSC टॉपर, कहा- बेचना पड़ा था घर..

राम मंदिर का न्योता मिलने के बाद मोहम्मद शरीफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुझे शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है। यदि मेरा स्वास्थ्य अनुमति देता है तो मैं जाऊंगा। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शरीफ अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है और उनकी हालत देखने के बाद तय किया जाएगा कि वह कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे या नहीं। पेशे से बाइसाइकिल मैकेनिक मोहम्मद शरीफ पिछले करीब 27 साल से जिले में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते हैं।

Read More: पूर्व सीएम के बाद सीएम ने भी बदला ट्विटर पर प्रोफाइल पिक, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कारसेवक होने पर जताया गर्व, कार्यकर्ताओं से की अपील