कोरोना ने इस शख्स को करा दिया 10वीं पास, 33 साल से हो रहे थे फेल, जानिए कौन हैं नुरुद्दीन?

कोरोना ने इस शख्स को करा दिया 10वीं पास, 33 साल से हो रहे थे फेल, जानिए कौन हैं नुरुद्दीन?

  •  
  • Publish Date - July 31, 2020 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में लॉकडाउन और तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर दुनियाभर के लोग हलाकान हैं। लेकिन हैदराबाद में रहने वाले एक शख्स को कोरोना काल में वो खुशी मिल गई, जिसके लिए वह पिछले 33 साल से प्रयास कर रहा था। दरसअल यह शख्स पिछले 33 साल से 10वीं पास की परीक्षा दे रहा था, लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से पास नहीं हो पा रहा था। वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते किए गए जनरल प्रमोशन में शख्स ने 10वीं पास कर ली है।

Read More: अतिक्रमण के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का विरोध, SECL गेट पर जमीन पर बैठे रहे BJP के दो पूर्व विधायक

ये कहानी है ​हैदराबाद में रहने वाले मोहम्मद नुरुद्दीन की, जो पिछले 33 साल से 10वीं की परीक्षा में फेल हो रहे थे। लेकिन इस बार वे 10वीं पास हो गए हैं। नुरुद्दीन का कहना है कि मैं 1987 से 10वीं की परीक्षा लगातार दे रहा हूं। मैं अंग्रेजी में कमजोर हूं इसलिए इसमें फेल हो जा रहा था। लेकिन इस बार मैं पास हो गया हूं क्योंकि इस कोविड-19 की वजह से सरकार ने छूट दे दी है।

Read More: कोरोना जांच के लिए लैब टेक्नीशियन ने महिला के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल, कहा- करना होगा ये टेस्ट

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का असर इस बार बोर्ड परीक्षाओं पर भी पड़ा है। बीमारी ऐसे समय भारत में पैर पसार लगे थी जब पूरे देश में बोर्ड परीक्षाओं का दौर रहता है। नतीजा ये रहा कि सीबीएसई सहित कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं में देरी हुई और रिजल्ट भी काफी दिनों तक लटके रहे। बाद में व्यवस्थाओं को देखते हुए कई राज्यों के बोर्डों ने फैसला किया इस बार किसी को फेल नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से कई छात्रों का बेड़ा पार हो गया।

Read More: बच्चे के गले में फंस गया चॉकलेट, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप