भारत के नए नक्शे में दिखे मोदी के इरादे, पाकिस्तान बौखलाया कहा सुरक्षा परिषद के खिलाफ

भारत के नए नक्शे में दिखे मोदी के इरादे, पाकिस्तान बौखलाया कहा सुरक्षा परिषद के खिलाफ

  •  
  • Publish Date - November 4, 2019 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली। बीते 31 अक्टूबर से देश में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। राज्य के पुनर्गठन से बने नए केंद्र शासित प्रदेश के नक्शे में पीओके के मीरपुर और मुजफ्फराबाद को भी शामिल किए जाने से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र का रोना रोते हुए कहा है कि यह कानूनी रूप से गलत है और सुरक्षा परिषद के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें —BJP का किसान आक्रोश आंदोलन, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, तनाव का माहौल

आर्टिकल 370 और 35A हटने के बाद से दुनिया भर में प्रॉपेगैंडा चला रहे पाकिस्तान को भारत ने नक्शे में मीरपुर और मुजफ्फराबाद को शामिल कर स्पष्ट संकेत दिया है। 2 नवंबर को सर्वेअर जनरल ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नक्शे जारी किए थे। इन नक्शों में जम्मू-कश्मीर में पीओके के मुजफ्फराबाद और मीरपुर को शामिल किया गया है। इसके अलावा लद्दाख के नक्शे में गिलगित और अक्साई चिन के इलाकों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें — 15 दिन के भीतर श्रीनगर में दूसरी बार आतंकियों ने किया Grenade Attack, 15 लोग घायल

नए नक्शे में जम्मू-कश्मीर में कुल 22 जिले दिखाए गए हैं, जिनमें मीरपुर और मुजफ्फराबाद भी शामिल हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो जिले-करगिल और लेह बनाए गए हैं। लेह जिले में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास, ट्राइबल टेरिटरी और पाकिस्तान की ओर से चीन को दिए गए अक्साई चिन को शामिल किया गया है। हालांकि लेह जिले में शामिल किए गए गिलगित, गिलगित वजारत और अन्य इलाकों को राजनीतिक नक्शे में अलग से लिखा नहीं गया है।

यह भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कांग्रेस को ओपन चैलेंज, कहा- 230 में से 30 सीट भी जीत गए तो छोड़ दूंगा राजनीति

पाकिस्तान ने साथ में यह भी कहा कि वह अलगाववादियों और जम्मू-कश्मीर के प्रदर्शनकारियों की मदद करता रहेगा। गौरतलब है कि 5 अगस्त को मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। उसी दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में घोषित किया गया था, जिसके बाद से अलगाववादियों का मनोबल पूरी तरह बिखर चुका है और धीरे-धीरे वहां शांति स्थापित हो रही है।

यह भी पढ़ें — केयर टेकर बनकर रिटायर्ड दंपति के घर से 6 महीने में महिला ने चुराए 1 लाख 27 हजार, ऐसे खुला राज

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OcyHOg1kEKI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>