Reasi bus attack: इधर शपथ ले रहे थे मोदी, भारत-पाक मैच में मगन थे लोग, उधर आतंकियों ने कर दिया बड़ा कांड

Reasi bus attack: इस घटना में 10 लोगों के मौत की खबर आई वहीं 30 से अधिक लोगों को घायल बताया गया। फिलहाल FSL की टीम मौके पर पहुंची है, जहां कल आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 02:17 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 02:18 PM IST

Reasi bus attack: नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी में बीती शाम आतंकवादियों ने दस लोगों की जान ले ली। इधर देश की राजधानी में पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण कर रहे थे, पूरे देश की नजरे ​राष्ट्रपति भवन में लगी हुई थी ।तो वहीं कुछ लोग भारत पाकिस्तान मैच को देखने के लिए टीवी पर निगाह जमाए बैठे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को पूरा करने तीर्थयात्रियों से भरी बस में गोलीबारी कर दी। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

इस घटना में 10 लोगों के मौत की खबर आई वहीं 30 से अधिक लोगों को घायल बताया गया। फिलहाल FSL की टीम मौके पर पहुंची है, जहां कल आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था। इस आतंकवादी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं।

Reasi bus attack जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के सरकारी अस्पताल में रियासी आतंकी हमले के घायलों से मुलाकात की। कल एक बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 33 लोग घायल हुए हैं।

रियासी बस आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा,कि “बस चालक पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इस घटना में 9 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 37 लोग घायल हैं…कल से बचाव अभियान शुरू हुआ है। पुलिस, CRPF और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। हमारी प्राथमिकता घायल लोगों को बचाना है। हमने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का फैसला किया है।”

रियासी आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश गोंडा जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। गोंडा के कुछ दर्शनार्थी भी उस बस में मौजूद थे…8 लोगों के होने की सूचना मिली है। हम सभी के परिवार के लोगों से संपर्क में हैं और सभी घायलों का इलाज जम्मू में चल रहा है।”

रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “कल शाम करीब 6 बजे एक यात्री बस शिवखोड़ी से दर्शन करके रियासी की ओर जा रही थी। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। 9 लोगों की मृत्यु हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है…”

read more: Indore Nagar Nigam फर्जी बिल घोटाला मामला। एक और आरोपी Zahid Khan किया गया गिरफ्तार

read more: Surajpur News: साइबर ठगी से बचने जिला प्रशासन की अनूठी पहल, डिजिटल बस के माध्यम से ग्रामीणों को देंगे कंप्यूटर की जानकारी