PM Modi US visit 2023

दौरे से पहले ही अमेरिका में हुई ‘मोदी थाली’ लॉन्च, देश के इन राज्यों के व्यंजनों से सजाई गई है थाली, देखें वीडियो

PM Modi US visit 2023: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर जानें से पहले ही न्यूजर्सी के रेस्टोरेंट में मोदी जी थाली लॉन्च हुई।

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 02:25 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 2:25 pm IST

PM Modi US visit 2023 : नई दिल्ली। 22 जून को पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत में अमेरिका सरकार रेड कार्पेट बिछाएगा जिसके साथ मोदी दुनिया के तीसरे सबसे ताकतवार बन जाएंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी को सम्मानित करेंगे। इतना ही नहीं जो बाइडेन बहुत पहले से मोदी को अमेरिका बुलाने के लिए आतुर थे। भारत में विकास के बढ़त कदमों को और दुनिया में मोदी की लोकप्रियता देख राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका और भारत के रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं।

read more : Namrita Malla New Sexy Video : प्रिंटेड बिकनी पहन Namrita Malla ने दिखाया कर्वी फिगर, वीडियो देख छूटे फैंस के पसीने 

PM Modi US visit 2023 : बता दें कि जो बाइडेन ने इससे पहले फ्रांस के इमानुएल मैक्रॉन और दक्षिण कोरिया के यून सुक येओल को ही राजकीय यात्रा और भोज के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिका की ओर से यह सर्वोच्च राजनयिक स्वागत आमतौर पर केवल निकटतम सहयोगियों को ही दिया जाता है। खास बात यह है कि पीएम मोदी ने जब से पीएम पद की शपथ ली है जब से लेकर ये मोदी की अमेरिका में पहली राजकीय यात्रा होगी। इससे पहले, अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थेए जो नवंबर, 2009 में अमेरिका गए थे।

read more : बलभद्र और सुभद्रा संग भगवान जगन्नाथ करेंगे नगर भ्रमण, कल से शुरू होने जा रही रथ यात्रा, जानें कुछ आश्चर्यजनक बातें 

अमेरिका में मोदी थाली लॉन्च

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर जानें से पहले ही न्यूजर्सी के रेस्टोरेंट में मोदी जी थाली लॉन्च हुई। बता दें कि इस थाली में शाकाहारी भारतीय व्यंजनों की भरमार है। इस थाली में खिचड़ी रसगुल्ला, सरसों का साग, दम आलू कश्मीरी, ढोकला, इडली, छाछ, पापड़, लस्सी ये सब व्यंजन थाली में रखे गए है। बता दें कि इस व्यंजनों के माध्यम से थाली में देश के प्रमुख राज्यों को परोसा गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers