PM Modi Share Video: नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही हैं ऐसे में पूरा देश अभी से ही उत्साह में झूमने लगा हैं कई लोग तो प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने को पैदल निकल चुके हैं, कुछ दौड़कर पहुचेंगे और कई विदेशों से शामिल होने आ रहे हैं। जिससे कि उत्साह साफ नजर आ रहा हैं। वही इस उत्साह को बरकरार रखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जो कि स्वस्ति मेहुल म्युजिक नाम के यूट्यूब चैनल से लिया गया हैं जिसमे राम आएंगे भजन को बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया गया हैं।
PM Modi Share Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “ स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।“ वाकई में ये भजन बेहद ही आनन्दमयी लगता हैं और स्वस्ति की आवाज नें इसमें मानो जादु बिखेर दिया हों। ये वीडियो 3 दिन पहले ही चैनल पर अपलोड हुआ हैं और आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने आज ही सुबह 9 बजे ये वीडियो अपने एक्स(ट्वीटर) अकाउंट पर शेयर किया हैं। ये भजन इतना वायरल हो रहा हैं। कि हर किसी के जबान पर ये भजन गूंज रहा हैं।
PM Modi Share Video: हालांकि ये भजन स्वस्ति का नहीं हैं पर स्वस्ति मेहुल अक्सर गानों को अपने तरीके से बदलकर गाती हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आता हैं इसी वजह से इनके लाखों फैन हैं। इस राम भजन को भी स्वस्ति ने अपने अंदाज मे गाया हैं। जिसे लोगों के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने भी पसंद किया हैं।
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
ये भी पढ़ें – IAS Transfer News: सत्ता परिवर्तन होते ही बड़ा फेरबदल, एक साथ 72 IAS और 121 आरएएस अफसरों का तबादला
ये भी पढ़ें – Corona Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में मिले 5 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 7
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
6 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
6 hours ago