मोदी हर चुनावी वर्ष में राजनीतिक एजेंडा बदल रहे हैं ; चीन से सीमाओं की रक्षा करने में रहे नाकाम : थरूर |

मोदी हर चुनावी वर्ष में राजनीतिक एजेंडा बदल रहे हैं ; चीन से सीमाओं की रक्षा करने में रहे नाकाम : थरूर

मोदी हर चुनावी वर्ष में राजनीतिक एजेंडा बदल रहे हैं ; चीन से सीमाओं की रक्षा करने में रहे नाकाम : थरूर

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: January 21, 2024 9:35 pm IST

(फोटो के साथ)

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हर चुनावी वर्ष में राजनीतिक एजेंडा बदलने का आरोप लगाया और दावा किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार चीनी अतिक्रमण से राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में अक्षम है।

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने यह आरोप सोमवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर लगाया।

थरूर ने कहा कि मोदी ने ‘विकास’ के नाम पर 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता तथा इसके बाद पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का आदेश देकर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के नाम पर 2019 का चुनाव जीता।

थरूर ने दावा किया कि ‘नोटबंदी’ के चलते लोगों को हुई समस्याओं के बाद अब (मोदी) वह विकास की बात नही कर सकते, न ही वह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठा सकते हैं, क्योंकि सरकार चीन द्वारा कब्जा कर लिये गए क्षेत्र को वापस लेने में अक्षम है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस समय उनके पास जो एकमात्र चीज है वह –हिंदू हृदय सम्राट है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह उनका दुष्प्रचार होगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा हमेशा ही राजनीति रहा है।

थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 22 जनवरी को अयोध्या में समारोह में शामिल होंगे, फिर फरवरी में अबू धाबी में एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे और फिर चुनावों की घोषणा की जाएगी। मेरा यही मानना है, और मैंने पहले भी ऐसा कहा है।’’

थरूर ने कहा कि कांग्रेस की योजना लोगों को नौकरियों की कमी और महंगाई जैसी रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में बताने की है। साथ ही, उनसे पूछेगी कि क्या केंद्र सरकार द्वारा दावा किये जा रहे विकास से उन्हें फायदा हुआ है।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण कांग्रेस नेतृत्व के अस्वीकार करने के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि पार्टी को लगता है कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी ने हमेशा प्रत्येक व्यक्ति की धार्मिक आस्था के प्रति सम्मान दिखाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हममें से प्रत्येक की अपनी-अपनी धार्मिक आस्था है और हम उसके अनुसार काम करते हैं। एक पार्टी के रूप में, रुख बिल्कुल स्पष्ट है। प्रधानमंत्री ऐसे समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं, जो एक बहुत ही बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है और हमें नहीं लगता कि यह अच्छी बात है।’’

यह पूछे जाने पर कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सोमवार को क्या उनकी किसी मंदिर में पूजा-अर्चना करने की योजना है, इसपर थरूर ने कहा, ‘‘मैं मंदिर पूजा करने जाऊंगा, राजनीति करने नहीं।’’

उन्होंने कहा कि जन आस्था और धार्मिक मान्यताएं व्यक्तिगत विषय हैं तथा उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है।

कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद किये जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में ऐसे मरीज प्रभावित होंगे, जो इसमें भर्ती होने के लिए हमेशा इसके बाहर इंतजार करते रहते हैं या जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है।

थरूर ने कहा, ‘‘सरकार को आदेश वापस लेना चाहिए। कोई भी अस्पताल बंद नहीं करना चाहिए। यदि लोग पूजा-अर्चना करना चाहते हैं या टेलीविजन पर कार्यक्रम देखना चाहते हैं, तो यह विकल्प उनके पास हमेशा उपलब्ध है।’’

इस बीच, एम्स ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ओपीडी सेवाएं सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक बंद रखने के अपने पहले के फैसले को पलटते हुए उस दिन इसे जारी रखने का फैसला किया है।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)