मोदी ने नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर के बीच कोलकाता मेट्रो के विस्तार का उद्घाटन किया

मोदी ने नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर के बीच कोलकाता मेट्रो के विस्तार का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

हुगली, 22 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक कोलकाता मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन किया।

दक्षिणेश्वर 160 साल से अधिक पुराने काली मंदिर के लिये प्रसिद्ध है।

उन्होंने डिजिटल माध्यम से यहां मेट्रो रेलवे के उत्तर-दक्षिण गलियारे पर नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक 4.1 किलोमीटर के खंड पर उद्घाटन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने कलाईकुंडा और झाड़ग्राम के बीच तीसरी लाइन, अज़ीमगंज से खगराघाट रोड खंड के दोहरीकरण, डानकुनी और बरुइपाड़ा के बीच चौथी लाइन और रसूलपुर और मगरा के बीच तीसरी लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि नई लाइनों से भीड़ कम होगी और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेट्रो रेलवे का विस्तार शहर के कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर काली मंदिर के बीच आसान और तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

भाषा

दिलीप माधव

माधव