Govt Employees Retirement Age Hike News Latest: मोदी सरकार बढ़ाएगी सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र? Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Govt Employees Retirement Age Hike News Latest देशभर के सरकारी कर्मचारी जहां एक ओर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने की राह देख रहे हैं तो दूसरी ओर कई सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाए जाने की भी आस है। सोशल मीडिया पर आए दिन ये दावा किया जाता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 से 62 किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार विचार कर रही है। वहीं, संसद के बजट सत्र के दौरान केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाए जाने को लेकर लगाए गए एक सवाल का जवाब दिया है।
Govt Employees Retirement Age Hike News Latest किसी सरकारी कर्मचारी संघ या संगठन ने सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव की मांग की है? इस सवाल का लिखित जवाब पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त सलाहकार तंत्र) से कर्मचारियों की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।’’ केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु का विवरण और उनकी सेवानिवृत्ति आयु में असमानता के कारणों के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘सरकार में ऐसा कोई डेटा केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है क्योंकि विषय राज्य की सूची में आता है।’’
इसके अलावा एक और सवाल के जवाब में केंद्र ने बुधवार को कहा कि ओल्ड पेंशनभोगियों को अतिरिक्त पेंशन दी जाती है क्योंकि उनकी जरूरतों खासकर स्वास्थ्य से संबंधित स्थिति को देखते हुए यह उचित होता है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पेंशन वितरण प्राधिकारियों/बैंकों द्वारा पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी को आवश्यकतानुसार स्वत: ही अतिरिक्त पेंशन का भुगतान किया जाता है।
मंत्री के अनुसार, सरकार ने छठे केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिश के अनुसार, 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 20 प्रतिशत, 85 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 30 प्रतिशत, 90 वर्ष की आयु पर 40 प्रतिशत, 95 वर्ष की आयु पर 50 प्रतिशत और 100 वर्ष की आयु पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि उम्र के साथ खासकर स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतें बढ़ती जाती हैं, इसलिए अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है#PIBFactCheck
यह दावा फर्जी है
भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
बिना सत्यता जांचे खबरें साझा न करें pic.twitter.com/zXWuSbrB8h
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 16, 2025