नमामि गंगे के बाद अब मोदी सरकार ने समुद्रों तटों की सफाई की ठानी, 75 दिनों में सफाई का बनाया लक्ष्य

नमामि गंगे के बाद अब मोदी सरकार ने समुद्रों तटों की सफाई की ठानी! Modi Govt launched a massive drive to clean 75 beaches

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली: Modi Govt clean beaches  केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 75 दिनों में देशभर में 75 समुद्र तटों की सफाई के लिये एक वृहद अभियान शुरू किया है। ‘स्वच्छ सागर-सुरक्षित सागर’ नाम के इस अभियान का लक्ष्य समुद्र तटों से 1500 टन कचरे को हटाना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

Read More: मैं नहीं जानता कि चुनाव के बाद मेरा क्या हश्र होगा? राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान

Modi Govt clean beaches  रविचंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस अभियान का लक्ष्य व्यवहार में बदलाव के जरिये पर्यावरण संरक्षण करना है । इस अभियान के तीन लक्ष्यों में जिम्मेदारी से उपभोग, घर पर ही कचरे को अलग करना तथा जिम्मेदारीपूर्वक कचरे का निपटारा करना शामिल है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ इस अभियान के तहत समुद्र तटों से 1500 टन कचरे को हटाना है, जिससे समुद्री जीवन एवं तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।’’

Read More: Malaika Arora का सुपर सेक्सी लुक! वीडियो देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखे..समझने में लगेगी देर कि….

ज्ञात हो कि इस अभियान की शुरुआत तीन जुलाई को हो गई थी तथा इसका समापन 17 सितंबर को होगा, जिसे ‘अंतरराष्ट्रीय समुद्र तट सफाई दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा 7500 किलोमीटर लम्बे समुद्र तट को साफ करने का अभियान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारतीय तटरक्षक बल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्ट्रीय सेवा योजना, सीमा जागरण मंच, स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से शुरू किया गया है।

Read More: बड़ी राहत! फिर से पटरी पर दौड़ेगी यह पॉपुलर ट्रेन, लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लोग

रविचंद्रन ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन इस अभियान के दौरान एकत्रित किये गए कचरे का निपटारा करने में मदद करेगा । इस अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिये ‘इको मित्रम’ मोबाइल ऐप शुरू किया गया है, जिस पर स्वच्छता गतिविधि में हिस्सा लेने के लिये स्वेच्छा से पंजीकरण कराया जा सकता है।

Read More: निरहुआ के इस वीडियो के आगे कुछ नहीं शिल्पी राज का MMS, इंटरनेट पर मचा रखी है धूम