9 years of Modi Government: दिल्ली। मोदी सरकार के कार्यकाल के आज पूरे 9 साल हो गए हैं। सरकार इस मौके पर अपना पीठ थपथपा रही है। मोदी सरकार अपनी इन 9 सालों की उपलब्धियां बता रही है। वहीं कांग्रेस इस सरकार की नाकामियों को गिना रही है। कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया गया है जिसमें मोदी सरकार की नाकामियों का जिक्र है। बेरोजगारी से लेकर मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की गई है।
कल देश की सभी राजधानियों में कांग्रेस की PC करेगी। कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार से पूछेगी 9 साल, 9 सवाल। इनमें कृषि, अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार पर सवाल किया जाएगा। यही नहीं कांग्रेस के नारे का भी घोषणा हो चुका है। सरकार के खिलाफ कांग्रेस का नारा PM मोदी चुप्पी तोड़िए, जवाब दीजिए।
कांग्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि आज मोदी सरकार को 9 साल हो गए। ये ‘नाकामी के 9 साल’ हैं। देश की बदहाली के 9 साल हैं। इन 9 वर्षों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही फैसलों की मार झेलनी पड़ी। जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। बस तारीख पर तारीख देते रहे।
Read more: अगले महीने की पहली तरीख को बदल जाएंगे ये नियम, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
9 years of Modi Government: जैसे- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, 2022 तक सबको घर देने का वादा, कालाधन लाकर 15 लाख देने का वादा, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा…ये तो बानगी भर है, इनके जुमले गिनने बैठें तो गिनते हुए कई दिन बीत जाएं।
झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत!
महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी – प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/G8VFAGAN0m
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2023