Agniveer Yojana Latest News: क्या बंद हो जाएगी मोदी सरकार की अग्निवीर योजना?.. सरकार बनने से पहले ही मिले ये संकेत, उठने लगे सवाल..

ग्निवीर योजना में जिन राज्यों में सबसे अधिक भर्ती हुई, उन राज्यों में बीजेपी की सीटें भी कम हुईं। हरियाणा में पार्टी की सीट 10 से घटकर 5 पर सिमट गई।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 02:27 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के सैन्य भर्ती से जुड़ी अग्निवीर योजना पर ग्रहण लग सकता हैं। इसकी सूत्रधार होगी जेडीयू। नए मोदी सरकार में टीडीपी के साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की बड़ी भूमिका होगी। भाजपा के पास बहुमत नहीं हैं लिहाजा उन्हें जेडीयू और टीडीपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनानी होगी। जाहिर हैं ऐसे में मोदी सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन पर सीधा असर पड़ेगा। खाकर ऐसी योजनाएं जो विवादों में रही है और जिनपर विपक्ष लगातार सवाल खड़ा करता रहा हैं। अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस काफी मुखर रही हैं। हालाँकि जेडीयू ने पहली बार इस योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Annamalai BJP Election Result 2024: अन्नामलाई ने किया BJP के हार के वजहों का खुलासा.. बताया, इस कारण हुआ बड़ा नुकसान, खुद भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

Modi government’s Agniveer Yojana will be closed

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता किसी त्यागी ने एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में कहा हैं कि अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना का चुनावों में विरोध हुआ था। इस विरोध का असर चुनाव नतीजों में देखने को मिला। कांग्रेस ने आम चुनाव में अग्निवीर को बड़ा मुद्दा बनाया था। कांग्रेस ने साफ कहा था कि सत्ता में आने के बाद अग्निवीर योजना को कूड़े के डब्बे में डाल देंगे। वहीं, अग्निवीर योजना में जिन राज्यों में सबसे अधिक भर्ती हुई, उन राज्यों में बीजेपी की सीटें भी कम हुईं। हरियाणा में पार्टी की सीट 10 से घटकर 5 पर सिमट गई। इतना ही नहीं यहां पार्टी का वोट शेयर भी 58 फीसदी से घटकर 46 फीसदी हो गई। पंजाब में तो बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई। राजस्थान में भी बीजेपी 24 से घटकर 14 ही रह गई।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp