नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में जमकर तबाही मचाई है। इस दौरान कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें सामने आई थी। लेकिन केंद्र सरकार ने मंगलवार को सदन में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर अगल ही जानकारी दी है। सरकार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है।
दरअसल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सरकार से पूछा था कि क्या यह सच है कि Covid-19 की दूसरी लहर में कई सारे कोरोना मरीज सड़क पर और अस्पताल में इसलिए मर गए क्योंकि ऑक्सीजन की किल्लत थी?
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लिखित उत्तर देते हुए बताया कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के दौरान हुई मौतों के बारे में सूचित करने के लिए गाइडलाइंस दिए गए थे। किसा भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।
Read More: एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, सरपंच पर लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने आगे बताया कि महामारी की पहली लहर के दौरान, इस जीवन रक्षक गैस की मांग 3095 मीट्रिक टन थी जो दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई थी।