फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, राज्यों को दिए ये निर्देश

फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन : Modi government issued a new guideline for prevention of corona infection

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 01:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्लीः Modi government issued a new guideline  देश में एक बार फिर कोरोना बढ़ रहा है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण की ओर से राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सतर्कता जरूरी है। इसके लिए सभी राज्‍यों को सुरक्षा रखते हुए रणनीति बनाकर संक्रमण को रोकना होगा। इसके लिए जल्‍द से जल्‍द कोरोना केस की पहचान, तुरंत टेस्‍ट जरूरी है। कोरोना के वैरिएंट्स और उसके ट्रेंड्स पर भी लंबे समय तक नजर रखनी होगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : पनीर, दही और छाछ होगा महंगा, आटे की खरीदी पर भी देने पड़ेगे ज्यादा पैसे, जानिए और क्या-क्या चीज हुए महंगे 

विदेश यात्रियों की विशेष निगरानी के निर्देश

Modi government issued a new guideline  राज्‍यों को अपने अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों पर निगरानी रखनी चाहिए और उनमें से कुछ यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्‍ट भी कराना चाहिए। सभी नमूनों को जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजना चाहिए। अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण मिलते है तो तुरंत उसके आइसोलेशन और इलाज के लिए ध्‍यान देना होगा। साथ ही उससे संक्रमण न फैले, इसका प्रबंधन करना चाहिए।

Read more : इस्तीफा के बाद गरजे उद्धव ठाकरे, बोले- मेरे पास शिवसेना है और उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता 

स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये भी निर्देश

पत्र में कहा गया है कि कोरोना केसों के लिए अस्‍पतालों और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर आने वाले मरीजों पर निगरानी रखनी चाहिए। अगर उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आता है तो उनके इलाज के साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय तुरंत करने होंगे। एक बार की निगरानी के बजाए बार-बार सर्वे करते रहना होगा, ताकि कोरोना को फैलने से तुरंत रोका जा सके। इसके लिए सीवेज और वेस्‍टवाटर सर्वे भी कराना चाहिए। गाइडलाइंस का पालन सभी जिलों में हो, इसके लिए उचित प्रबंधन करने होंगे।