मोदी ने शिगेरू इशिबा को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी

मोदी ने शिगेरू इशिबा को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 12:05 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 12:05 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शिगेरू इशिबा को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को हार्दिक बधाई। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने और साथ ही भारत-प्रशांत और उससे परे शांति व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’’

जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को पिछले दिनों औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना। इससे पहले उन्हें शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें।

फुमियो किशिदा के उनकी सरकार के घोटालों से घिरने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि उनकी पार्टी को नया नेता मिल सके।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा