दिल्ली: Modi cabinet decision, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “किसानों की आय बढ़ाने के लिए आज एक बड़ा फैसला लिया गया है, वो है स्वच्छ पौधा कार्यक्रम…बागवानी एक ऐसी चीज है जो किसानों को आय का अच्छा स्रोत दे सकती है, इसमें सबसे बड़ी समस्या जो सामने आती थी, वो थी पौधों में वायरस की समस्या, उत्पादकता कम हो जाती थी…उस समस्या के समाधान के लिए…9 संस्थानों को स्वच्छ पौधा केंद्रों में तब्दील किया जाएगा और स्वच्छ मातृ रोपण सामग्री प्रतिकृति के लिए 75 नर्सरियां तैयार की जाएंगी…”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पिछले 10 साल में 4 करोड़ घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देशभर में एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है। 3 करोड़ और नए घर के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई है। इसके लिए बजट प्रावधान 3,60,000 करोड़ रुपए होगा। 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में और 1 करोड़ घर शहरी इलाकों में होंगे…”
read more: कैग ने 2,604 करोड़ रुपये के वित्तीय नुकसान को लेकर रेलवे की खिंचाई की
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के दौरान 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी। इन 8 बड़ी रेल परियोजनाओं से आकांक्षी जिले, आदिवासी बहुल क्षेत्र सभी को विकास का बड़ा माध्यम मिलेगा। इनमें से 3 परियोजनाएं ओडिशा के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से की…”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के संबंध में फैसला सुनाया था और एससी और एसटी आरक्षण के संबंध में सुझाव दिया था। आज कैबिनेट के दौरान इस पर विस्तृत चर्चा हुई…एनडीए सरकार बीआर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से बंधी हुई है। बीआर अंबेडकर के संविधान के अनुसार एससी और एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है…”