असम में सरकारी भर्ती परीक्षा के लिए रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित

असम में सरकारी भर्ती परीक्षा के लिए रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित

असम में सरकारी भर्ती परीक्षा के लिए रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित
Modified Date: October 25, 2024 / 09:04 pm IST
Published Date: October 25, 2024 9:04 pm IST

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (भाषा) असम में सराकारी भर्ती परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका होगा जब मोबाइल इंटरनेट सेवायें निलंबित रहेंगी ।

आदेश में कहा गया है, “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी लिखित परीक्षा आयोजित करने तथा सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाली किसी भी कानून-व्यवस्था संबंधी घटना से बचने के लिए सभी सेवा प्रदाताओं की मोबाइल इंटरनेट, मोबाइल वाईफाई और मोबाइल डेटा सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित रहेंगी।”

 ⁠

इससे पहले सितंबर में राज्य स्तरीय भर्ती आयोग द्वारा आयोजित इसी तरह की परीक्षा के दौरान दो दिन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार को 28 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

हाईस्कूल स्तर के पदों के लिए पहली पाली में सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक 1,484 केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 8,27,130 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कक्षा आठ स्तर के पदों के लिए दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक 808 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5,52,002 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

गृह एवं राजनीतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी के हस्ताक्षर वाले इस आदेश में कहा गया है, “यह सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है कि कोई अनैतिक तत्व मोबाइल फोन एप्लीकेशन का उपयोग करके अनुचित साधनों का इस्तेमाल न कर पाए और परीक्षा प्रक्रिया में ऐसी कोई खामियां न हो, जिससे लोगों में अविश्वास पैदा हो।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में