भुवनेश्वर: ओडिशा मे कल यानि बुधवार 12 जून को नई सरकार के मुखिया मोहन चरण माझी ने शपथ लिया। उनके शपथ ग्रहण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। उनके साथ ही दो उप मुख्यमंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई। इस तरह 24 साल एक लम्बे अंबतराल के बाद ओडिशा को उनका नया मुख्यमंत्री मिल सका।
शपथ के बाद सीएम मोहन चरण ने राज्य और प्रदेशवाशियों के हित से जुड़े कई बड़े और अहम् फैसले भी लिए। इनमें सबसे प्रमुख फैसला आराध्य देव भगवान् जगन्नाथ के मंदिर व्यवस्था को लेकर रहा। इसका वडा उन्होंने अपने घोषणापत्र में भी किया था।
जगन्नाथ मंदिर के तीन बंद गेट आज खुलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भगवन जगन्नाथ मंदिर के बंद सभी तीन द्वार खोले जायेंगे। यह द्वार कोविड कल से ही बंद पड़े हुए हैं। पिछले कुछ साल से इन्हे खोलने की लगातार मांग की जा रही थी लेकिन तत्कालीन बीजद सरकार इस पर किसी तरह का फैसला नहीं ले पा रही थी। जानकारी के अनुसार आज सीएम मोहन चरण खुद भी पुरी में मौजूद हैं जबकि उनके सभी मंत्री भी पुरी में ही ठहरे हुए हैं। सभी नेता मंदिर के द्वार खोले जाने के दौरान वहां मौजूद रहेंगे।
माझी सरकार देगी महिलाओं को 50 हजार रुपये
राज्य के भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी सुभद्रा योजना को भी अमल में लाने की तैयारी की जा चुकी हैं। बताया गया हैं कि नई सरकार 100 दिन के अंदर सुभद्रा योजना लागू करेगी, जिसके तहत महिलाओं को 50,000 रुपये का नकद ‘वाउचर’ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों को सुभद्रा योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश और रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है।
ओडिशा में बढ़ेगी धन की एमएसपी
माझी ने कहा कि राज्य सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए भी कदम उठाएगी और संबंधित विभाग को इस संबंध में कदम उठाने को कहा गया है।
पूर्वी दिल्ली में हिट एंड रन की घटना में उत्तर…
2 hours ago