जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) की एक छात्रा ने रविवार रात कथित तौर पर परिसर की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया ने बताया कि 21 वर्षीय दिव्या राज बी.(आर्किटेक्ट) प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह पाली जिले की रहने वाली थी।
उन्होंने बताया, ‘वह एमएनआईटी के एक छात्रावास में रह रही थी और कल रात उसने छात्रावास की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।’
पुलिस ने एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजस्थान के अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा
12 mins ago