तेलंगाना: कोमारम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर इलाके से टीआरएस विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई की गुंडागर्दी का का वीडिया सामने आया है। विधायक कोनेरु कोनप्पा कोनेरु कृष्णा ने वन विभाग की महिला अधिकारी की बेरहमी से पिटाई की है। इस घटना से महिला वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला अधिकारी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।
Read More: विधायक के फोन ने अधिकारियों के उड़ाए होश, खुद को घेर लिए जाने की दी थी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना फॉरेस्ट की टीम कागजनगर ब्लॉक स्थित खेतों में वृक्षारोपण के लिए गई थी। इस दौरान विधायक और उनके भाई ग्रामीणों के साथ खेत में आ गए और पौधा रोपण के लिए मना करने लगे। बात धीरे-धीरे बहस में बदल और गई और बौखलाहट में विधायक के भाई और ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। घटना के दौरान लाठी लिए हमलावरों के बीच एक महिला अफसर भी फंस गई थी, जिस पर आरोपी लगातार वार किए जा रहे थे। महिलाकर्मी लोगों से ऐसा करने से मना करती रही, लेकिन विधायक के भाई उन पर डंडे बरसाते रहे।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F1270143046477383%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>
वहीं, दूसरी ओर विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कृष्णा का कहना है कि वन विभाग आदिवासी किसानों को डरा और धमका रहा है। वह इसके जरिए उनसे जमीनें हड़प रहा है। मैं वहां मामला सुलझाने पहुंचा था, क्योंकि वन अधिकारी पेड़ लगाने के नाम पर उनकी फसलें नष्ट करने पहुंचे थे। मैंने उन लोगों को रोकने की कोशिश की, पर अचानक से हमला करना पड़ा। हमारा ऐसा करने का कोई ईरादा नहीं था।