Umesh Kumar-Pranav Champion Fight Video: रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां भाजपा के पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने निकाय चुनाव में मिली हार के बाद पहले तो सोशल मीडिया पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा से बहस की उसके बाद उनके कैंप कार्यालय पर रविवार को हथियारबंद बदमाशों के साथ के साथ पहुंचकर कई राउंड फायरिंग की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी मिली है कि, दोनों के बीच लड़ाई की वजह चुनावी रंजिश है। शनिवार को सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थीं। इसके बाद बीते रविवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह तीन गाड़ियों से समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे। वे विधायक को बाहर आने के लिए ललकारने लगे। जब वो बाहर नहीं आए, तो पहले वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मारपीट की, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। ऑफिस में भी तोड़फोड़ की। घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद विधायक उमेश कुमार भी भयंकर गुस्से में आ गए और फिर हाथ में पिस्टल लेकर उमेश कुमार पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को मारने दौड़ पड़े। जैसे तैसे पुलिस प्रशासन ने रोका।
गोलियों की गूंज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। विधायक उमेश कुमार के घर पर गोलिबारी करने वाले पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को देहरादून पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद उन्हें नेहरू कालोनी थाने में लाया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि, “यह अन्याय है”।
इधर, हमले के बाद निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, कल निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद आज मेरे सरकरी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ दर्जनों हथियारों से चलायी कई सौ राउंड गोलियां।
कल निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद आज मेरे सरकरी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ दर्जनों हथियारों से चलायी कई सौ राउंड गोलियां।@AmitShah जी @PMOIndia @narendramodi @JPNadda @aajtak @ZeeNews @ndtv @IndiaToday @AmarUjalaNews… pic.twitter.com/NW3faBbn5z
— Umesh Kumar (@Umeshnni) January 26, 2025
रुड़की- घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद भयंकर गुस्साए विधायक उमेश कुमार. हाथ में पिस्टल लेकर उमेश कुमार पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को मारने दौड़ पड़े. जैसे तैसे पुलिस प्रशासन ने रोका. ग़ज़ब फिल्मी कहानी चल रही है. pic.twitter.com/OJ0u84AmUw
— Priya singh (@priyarajputlive) January 26, 2025