इस सीट से 5 बार के विधायक का निधन, अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

इस सीट से 5 बार के विधायक का निधन, अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांसः MLA G Sayana passed away at the age of 72

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 07:06 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 07:45 PM IST

हैदराबाद : MLA G Sayana passed away  तेलंगाना के सिकंदराबाद छावनी से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक जी सयाना का रविवार को यहां निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि पांच बार के विधायक सयाना पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे, उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज उनका निधन हो गया।

Read More : बागेश्वर धाम में 221 लोगों की हुई घर वापसी, गमछा और माथे पर तिलक लगाकर अपनाया सनातन धर्म

MLA G Sayana passed away  सयाना ने अपनी राजनीतिक यात्रा तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ शुरू की और 1994, 1999 और 2004 में तीन बार आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने 2014 में तेलंगाना विधानसभा के सिकंदराबाद छावनी निर्वाचन क्षेत्र से तेदेपा के विधायक के रूप में फिर से जीत हासिल की और बाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब बीआरएस) में चले गए और 2018 के चुनावों में तेलंगाना विधानसभा के लिए फिर से चुने गए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सयाना के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सयाना द्वारा पांच बार विधायक रहते हुए और विभिन्न पदों पर रहते हुए लोगों की गई सेवा को याद किया। राव ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

Read More : जिस जगह भाई ने गंवाई थी जान, वही बहन की भी हुई मौत, अक्सर कहती थी ‘भैया बुला रहे’

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव ने ट्वीट किया, ‘‘बीआरएस विधायक सयाना गारू के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। वह एक बहुत ही विनम्र नेता थे, जिन्होंने हमेशा सिकंदराबाद छावनी के लोगों की भलाई के लिए काम किया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

Read More : मां-बेटे ने मिलकर कर दिया कांड, इस बात को लेकर पिता के साथ किया ऐसा काम 

तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीनिवास रेड्डी, परिषद के सभापति जी. सुखेंद्र रेड्डी, मंत्रियों हरीश राव, एस निरंजन रेड्डी, ए इंद्रकरन रेड्डी, वी. प्रशांत रेड्डी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने सयाना के निधन पर शोक व्यक्त किया। भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और पार्टी सांसद बी. संजय कुमार और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एवं पार्टी सांसद ए रेवंत रेड्डी ने भी सयाना के निधन पर शोक व्यक्त किया।