MLA Prasanna Chowdhar
मेरठ : MLA Prasanna Chowdhary accident : शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां विधायक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। सड़क हादसे में विधायक की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं विधायक को सुरक्षित बताया जा रहा है।
MLA Prasanna Chowdhary accident : मिली जानकारी के अनुसार, RLD के शामली सदर सीट से विधायक हैं प्रसन्न चौधरी देर रात शामली से मेरठ जानें के लिए निकले थे। इसी दौरान मेरठ करनाल हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में विधायक प्रसन्न चौधरी की स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं विधायक प्रसन्न चौधरी इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।
Follow us on your favorite platform: