MLA Ashish Deshmukh : (महाराष्ट्र) कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को नसीहत देना पार्टी के विधायक को काफी महंगा पड़ गया। पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया हैं। हालाँकि पार्टी की दलील हैं की निलंबित विधायक लम्बे समय से शीर्ष नेताओ के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे जिस वजह से उनपर कार्रवाई की गई हैं। दूसरी तरफ विधायक का मानना हैं की उन्हें नहीं लगता की पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। उनकी सलाह राहुल गाँधी के साथ पार्टी के भी हित में थी।
‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी…’ इतना सुनने के बाद रोड पर मची चीख पुकार, आशिक हुआ गिरफ्तार
राहुल गाँधी को नसीहत देने वाले पूर्व विधायक का नाम आशीष देशमुख हैं। आशीष महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के नेता हैं, इससे पहले वह भाजपा में थे। आशीष देशमुख महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रंजीत देशमुख के बेटे हैं। 2014 से 2019 तक वे कटोल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे। आशीष कई दुसरे संगठन की भी अगुवाई करते हैं जिनमे अध्यक्ष, तंबाकू निषेध संगठन, यूथ फॉर इंडिया और विदर्भ प्रगतिशील किसान संघ जैसे संगठन शामिल हैं। आशीष तब चर्चा में आये थे जब दिसंबर 2013 में उन्होंने एक अलग विदर्भ राज्य के गठन के लिए दबाव बनाने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास किया था।
शादी करने वाली हैं पंगा गर्ल कंगना रनौत? शायराना तरीके से लिखा ‘बुझाने से बुझती नहीं ये आतिश’
MLA Ashish Deshmukh : दरअसल आशीष देशमुख पिछले कुछ समय से पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले जब ‘मोदी सरनेम’ विवाद पर राहुल गाँधी को अपनी सांसदी गंवानी पड़ी थी तब उन्होंने कहा था की राहुल गाँधी को ओबीसी समाज से माफ़ी मांग लेनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर भी निशाना साधा था। एक कार्यक्रम में नाना पटोले के नहीं पहुंचने पर उन्होंने उनपर शिंदे सरकार से सांठगांठ के आरोप मढ़े थे। पार्टी ने इन्ही बयानों को आधार मानकर यह कार्रवाई की हैं।