नई दिल्ली: MLA Amanatullah Khan arrest प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आज सुबह से ही ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान के घर में छापेमारी कार्रवाई की थी। ये कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है। इस समय ई़डी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है। दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है।
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED अधिकारियों ने हिरासत में लिया।
ED आज सुबह उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/ze9JK7WFXS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
आपको बता दें कि ओखला से विधायक अमानतुल्लह खान ने आज सुबह ही अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। कि उनके घर के बाहर ईडी की टीम पहुंची हुई है। उन्होंने कहा था कि मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
बता दें कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक अमानतुल्लाह खान से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है। अमानतुल्लाह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा। अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है।