नोएडा, 11 फरवरी। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली चकमा जनजाति की एक युवती से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास किया, तथा अश्लील हरकत की। पुलिस घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि युवती सलारपुर कॉलोनी में रहती है। उसने आरोप लगाया है कि संतोष बाबू शाह नामक व्यक्ति आठ फरवरी को उसके घर में घुसा तथा उसके गुप्तांगों को छूने लगा।
पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उससे उसके गुप्तांगों को पकड़ने के लिए कहा। चाहर ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसने उसके साथ अश्लील हरकत कर बलात्कार करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी संतोष बाबू फरार है।
read more: बालिग होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी सरकार
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी संतोष चकमा जनजाति का नेता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
केंद्र ने असम अभयारण्य में तेल और गैस की खोज…
54 mins ago