Company Gifts Car as Diwali Gift: देश का सबसे बड़ा और खुशियों का त्योहार दिवाली का सभी को बेसर्बी से इंतजार है। दिवाली के मौके पर लोग कुछ नया खरीदने की सोचते हैं। वहीं, नौकरी कर रहे लोग दिवाली गिफ्ट में बोनस के साथ-साथ कुछ और खास चतोहफा पाने की चाहत रखते हैं। आजतक आपने दिवाली पर कंपनी द्वारा आम तोहफा देते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम एक ऐसे कंपनी के बार में बताने जा रहे हैं, जिसने न सिर्प कर्मचारी बल्कि चपरासियों को भी दिवाली गिफ्ट में कारें बांटी है।
जी हां हम बात कर रहे हैं Mitskart Pharma Company की, जहां के बॉस ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कार बांटकर खास बनाया है। कंपनी के मालिक एम के भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्वॉय भी शामिल है। मिट्स हेल्थकेयर नामक कंपनी के मालिक का कहना है कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है।
#WATCH पंचकुला, हरियाणा: एक फार्मा कंपनी के मालिक एम.के. भाटिया ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को कारें उपहार में दीं। pic.twitter.com/BaYUF6GEXx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रक के खाई में गिरने…
36 mins ago