Company Gifts Car as Diwali Gift

Company Gifts Car as Diwali Gift: OMG… इस कंपनी ने कर्मचारी ही नहीं चपरासियों को भी दिवाली गिफ्ट में बांटी कारें, खुशी से झूम उठे सभी

OMG... इस कंपनी ने कर्मचारी ही नहीं चपरासियों को भी दिवाली गिफ्ट में बांटी कारें, खुशी से झूम उठे सभी Company Gifts Car as Diwali Gift

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2023 / 09:58 AM IST
Published Date: November 4, 2023 9:58 am IST

Company Gifts Car as Diwali Gift: देश का सबसे बड़ा और खुशियों का त्योहार दिवाली का सभी को बेसर्बी से इंतजार है। दिवाली के मौके पर लोग कुछ नया खरीदने की सोचते हैं। वहीं, नौकरी कर रहे लोग दिवाली गिफ्ट में बोनस के साथ-साथ कुछ और खास चतोहफा पाने की चाहत रखते हैं। आजतक आपने दिवाली पर कंपनी द्वारा आम तोहफा देते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम एक ऐसे कंपनी के बार में बताने जा रहे हैं, जिसने न सिर्प कर्मचारी बल्कि चपरासियों को भी दिवाली गिफ्ट में कारें बांटी है।

Read more: Terrorist attack in Pakistan: बड़ा आतंकी हमला… मियांवली एयरबेस में घुसे फिदायीन हमलावर, 14 सैनिकों की मौत 

जी हां हम बात कर रहे हैं Mitskart Pharma Company की, जहां के बॉस ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कार बांटकर खास बनाया है। कंपनी के मालिक एम के भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्‍वॉय भी शामिल है। मिट्स हेल्थकेयर नामक कंपनी के मालिक का कहना है कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers