Miss World 2017 to be held in India after 27 years

27 साल बाद भारत में होगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, पढ़ें ये बड़ा अपडेट…

27 साल बाद भारत में होगी मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2023 / 07:00 PM IST
,
Published Date: June 8, 2023 6:08 pm IST

नई दिल्ली । दुनिया भर में चर्चित मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा करीब तीन दशक बाद भारत लौट रही है और इसके अगले संस्करण का आयोजन नवंबर में होने की संभावना है। मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा का बहुप्रतीक्षित 71वां संस्करण इस साल नवंबर में आयोजित होने की उम्मीद है । इसकी अंतिम तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। इससे पहले, 1996 में भारत में इसका आयोजन किया गया था। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन करने वाले संगठन मिस वर्ल्ड आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी (सीईओ) जूलिया मॉर्ले ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के लिए भारत को आयोजन स्थल बनाए जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है … हमें आपकी अनूठी और विविधतापूर्ण संस्कृति, विश्व स्तरीय आकर्षक और लुभावने स्थलों को दुनिया के साथ साझा करने का बेसब्री से इंतजार है।’’

यह भी पढ़े : CG News: जीवनदायिनी नदी का अस्तित्व खत्म..! शिकायत के बावजूद नहीं दिया ध्यान, अब झेल रहे ऐसी परेशानियां 

उन्होंने कहा, ‘‘71वीं मिस वर्ल्ड 2023 में ‘‘अतुल्य भारत’’ की एक महीने की यात्रा के दौरान 130 राष्ट्रीय चैंपियन की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, क्योंकि हम 71वां और अब तक का सबसे शानदार मिस वर्ल्ड फाइनल आयोजित कर रहे हैं।’ करीब एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में 130 से अधिक देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। सौंदर्य प्रतियोगिता का भारत में प्रचार-प्रसार करने के लिए यहां आईं मौजूदा विश्व सुंदरी करोलिना बिलावस्का (पोलैंड) ने कहा कि वह अपना ताज इस ‘खूबसूरत देश’ में दूसरी प्रतिभागी को सौंपने के लिए उत्साहित हैं। भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है। रीता फारिया ने 1966 में यह प्रतिस्पर्धा जीती थी जबकि ऐश्वर्या राय ने 1994 में, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में, प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में और मानुषी छिल्लर ने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़े : Panna News: माफियों के हौसले बुलंद.. पन्ना टाइगर रिजर्व की गश्ती दल पर जानलेवा हमला, वन रक्षक समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल

 
Flowers