mirchi spray will curb liquor smugglers : पटना। बिहार में शराब के विरुध होने वाली छापेमारी के दौरान पुलिस और उत्पाद दल पर होने वाले हमलों से निबटने के लिए नई रणनीति बनाई गई है। छापेमारी दल पर हमला करने वाले और तस्करों को बचाने वाले पर अब मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी रेंज 12 से 15 फीट तक होगी।
उत्पाद विभाग के तरफ से ये नई रणनीति बनाई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पर हो रहे हमले से निबटने के लिए ऐसा किया गया है। बता दें कि, मिर्ची स्प्रे से आंखों में जलन होने लग जाती है, जिसका असर आधे घंटे से भी अधिक होता है। सोमवार को पटना के कुम्हरार स्थित ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर में मिर्ची स्प्रे का डेमो भी दिया गया है। उत्पाद विभाग के तरफ से इसे लेकर अब 700 मिर्ची स्प्रे का ऑर्डर भी दिया जा चुका है।
हालांकि बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है और कई राज्य ऐसे हैं जहां इसका इस्तेमाल भीड़ से निबटने के लिए किया जाता है। संयुक्त आयुक्त ने जानकारी दी कि अक्सर देखा जाता है कि मानसून के दौरान अधिक बारिश से पानी बढ़ जाता है।
mirchi spray will curb liquor smugglers : ऐसे में तस्कर अवैध तरीके से शराब बनाने में लग जाते हैं, जिसे देखते हुए विभाग ने जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन पर नजर रखते हुए कार्रवाई की जाए।