नागपुर: Student Committed Suicide: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल के छात्र ने अपने छात्रावास की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह एमआईडीसी थाना अंतर्गत वानाडोंगरी इलाके में हुई।
Student Committed Suicide: उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा का छात्र रेयान मोहम्मद रियाज खान सुबह करीब 11 बजे चार मंजिला छात्रावास की छत से कूद गया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी और देखा कि छात्र खून से लथपथ पड़ा है। किशोर को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Student Committed Suicide: उन्होंने बताया कि रेयान चंद्रपुर जिले का रहने वाला था। उसके पिता दक्षिण अफ्रीका में व्यवसायी हैं। पुलिस के अनुसार, रेयान कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में था और उसने अपनी मां से कहा था कि वह परीक्षा में नहीं बैठेगा। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।