Minor Son Murdered Father

Minor Son Murdered Father: पिता की इस हरकत से परेशान था नाबालिग बेटा, फिर उठाया खौफनाक कदम

Minor Son Murdered Father: नागपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 05:39 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 3:53 pm IST

नागपुर: Minor Son Murdered Father: महाराष्ट्र के नागपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना हुड्केश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इंगोले नगर में हुई। मृतक मुकेश शेंडे (57) हार्डवेयर की दुकान में काम करता था और उसे शराब पीने की लत थी। वह रोजाना शराब पीकर घर आता था और नशे में अपनी पत्नी और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले बेटे के साथ गालीगलौज और मारपीट करता था।

यह भी पढ़ें: Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा 

पत्नी और बेटा थे परेशान

Minor Son Murdered Father:  इस रोजाना के गालीगलौज और मारपीट से पत्नी और बेटा परेशान हो गए थे। एक दिन, जब मुकेश शराब के नशे में घर पहुंचा, तो उसने पत्नी से गालीगलौज शुरू कर दी। पत्नी ने ध्यान नहीं दिया और खाना बनाने लगी, लेकिन मुकेश ने फिर से गालीगलौज शुरू कर दी। इसी दौरान बेटा घर पहुंचा और मां को गालीगलौज करता देखकर वह चिढ़ गया। दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गई। बेटे को नाक पर चोट लग गई।

यह भी पढ़ें: Gwalior Tehsildar Rape Case: झांसे में लेकर 17 साल तक बनाया संबंध, पहले भी रखा था 2 और पत्नी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Minor Son Murdered Father:  गुस्से में आकर बेटे ने शराब के नशे में धुत पिता को बेड से नीचे खींच लिया और टॉवल से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, बेटे ने पिता का शव बोरे में भरकर उसे नदी में फेंकने की तैयारी में था, लेकिन इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और नाबालिग बेटे और मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया। यह घटना नागपुर के हुड्केश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers