नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर अपना अकाउंट मंगलवार को शुरू किया।
पढ़ें- बंद कराए 150 स्लाटर हाउस, गौ-तस्करी के मामले में 3 सौ से ज्यादा गिरफ्तार.. सीएम योगी का बड़ा दावा
इसे ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ के तौर पर शुरू किया गया है, जो टेलीग्राम पर चैनल शुरू करने वाली कुछ सरकारी संस्थाओं में से एक है। इसका उद्देश्य केंद्र से संबंधित सूचना की पुष्टि करना और उसे उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना है।
पढ़ें- SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किए दो सबसे बड़े अलर्ट.. लग सकता है बड़ा झटका
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘‘इससे पहले तथ्यों की जांच के नाम पर टेलीग्राम पर फर्जी चैनल चल रहे थे। पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) ने इन फर्जी चैनलों को हटवा दिया।’’
पढ़ें- बिना आर्मपिट शेव किए अवॉर्ड फंक्शन पहुंची ये एक्ट्रेस.. अब हो रही छी छी
‘पीआईबी फैक्ट चेक’ केंद्र सरकार का तथ्यों की जांच करने वाला इकलौता माध्यम है जिसकी स्थापना नवंबर 2019 में हुई थी।