लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए

लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर ग्रीन जोन में शामिल जिलों में 20 अप्रैल से लॉक डाउन में ढील देने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच दूसरे राज्य में फंसे श्रमिकों के लिए नया सिस्टम जारी किया है।

Read More: 20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को होम डिलेवरी

केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार गृह मंत्रालय (MHA) राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के भीतर फंसे हुए मजदूरों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया गया है “मजदूर वर्तमान में जहां रह रहे हैं वहीं रहेंगे। केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के बाहर उनकी किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी।”

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 6 बजे प्रदेशवासियों को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन के संबंध में कर सकते हैं बड़ा ऐलान

अगर प्रवासियों का एक समूह राज्य के अंदर ही अपने कार्य स्थानों पर जाना चाहता है तो उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं होंगे उन्हें उनके संबंधित कार्य स्थानों पर ले जाया जाएगा

Read More: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में 20 अप्रैल से शुरू होंगी जरूरी व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियां 

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ सेवाओं में छूट देने का ऐलान किया है।

Read More: अनुपम खेर के ट्वीट पर ‘रावण’ ने दी अपनी प्रतिक्रिया.. दिया ये जवाब