गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाई कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स, इन क्षेत्रों में रहेगी पाबंदी

गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाई कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स, इन क्षेत्रों में रहेगी पाबंदी

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूर्व में जारी निगरानी से संबंधित दिशा-निर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक लागू रखने के लिए आज एक आदेश जारी कर दिया है।

Read More: खैर नहीं ‘लव जिहाद’ करने वालों की! प्रदेश में कल से लागू हो जाएगा ‘धर्म स्वातंत्र्य कानून’

भले ही कोविड-19 के नए और सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोतरी और यूनाइटेड किंगडम (यूके) में वायरस के नए संस्करण के सामने आने के बाद निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है।

Read Nore: ‘बरी होइस ‘पोरा’…’इंसाफ’ के अगोरा’ का न्याय दिलाना कोनो एक पार्टी के काम हे?

इस क्रम में, नियंत्रण (कंटेनमेंट) क्षेत्रों का सावधानी से सीमांकन; इन क्षेत्रों में सुझाए गए रोकथाम के सख्त उपायों के पालन; कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को प्रोत्साहन और सख्ती से अनुपालन; और विभिन्न स्वीकृत गतिविधियों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का ईमानदारी से पालन जारी रखा गया है।

Read More: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यामितानों ने किया प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव निकले प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की

इस प्रकार 25 नवंबर 2020 को जारी दिशा-निर्देशों में उल्लिखित गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/एसओपी की निगरानी, रोकथाम और सख्ती से पालन पर केंद्रित दृष्टिकोण को सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा लागू किए जाने की जरूरत है।

Read More: Watch Video: रायपुर के डांस बार में नहीं लागू होते कोरोना के नियम? देर रात जमती है शराब और शबाब की महफिल