अब ये दुकानें भी खुली रहेंगी लॉक डाउन के दौरान, गृह मंत्रालय ने दी छूट, आदेश जारी

अब ये दुकानें भी खुली रहेंगी लॉक डाउन के दौरान, गृह मंत्रालय ने दी छूट, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - April 3, 2020 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। हालात को देखते हुए सरकार ने देशवासियों को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है। वहीं, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि राज्य की सरकारें बचार के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल गृह मंत्रालय ने कई ऐसी दुकनों को लॉक डाउन के दौरान खोलने की अनुमति दी है, जिन्हें बंद करने से लोगों को दिक्क्त हो रही थी।

Read More: एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बंद की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग, विस्तारा ने कही ये बात…

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कृषि यंत्रों की दुकानें, स्पेयर पार्टस, रिपेयरिंग, हाइवे पर ट्रकों की रिपेयरिंग और चाय उद्योग से जुड़ी सेवाओं को लॉक डाउन के दौरान खुली रखने की छूट दे दी है। हालांकि जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इन संस्थानों या दुकानों में अधिकतम 50 मजदूर ही उपस्थित रहेंगे।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज, छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1412 लोगों की हुई जांच