दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाई जाएगी ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ ट्रेन, गृह मंत्रालय ने दिया ग्रीन सिग्नल

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाई जाएगी 'श्रमिक एक्सप्रेस' ट्रेन, गृह मंत्रालय ने दिया ग्रीन सिग्नल

  •  
  • Publish Date - May 1, 2020 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर: लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए मंजूरी देने के बाद गृह मंत्रालय ने आज एक और बड़ी राहत दी है। दरअसल गृह मंत्रालय ने इन लोगों की आवाजाही के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, एक मई यानी अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी दिवस से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाई जाएंगी। 

Read More: लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, आज से इतना सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत

बता दें कि कई राज्य की सरकारों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की थी कि लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी के लिए ट्रेन चलाई जाए। राज्य की मांगों पर केंद्र ने आखिरकार आज मुंहर लगा दी है।

Read More: कमाल का यॉर्कर, गेंद फेंककर तोड़ दिया नारियल, ‘यॉर्कर मशीन’ कह रहे लोग.. वीडियो वायरल

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों के इस्तेमाल की अनुमति दी है। बता दें कि गुरुवार को ही बिहार, तेलंगाना और पंजाब ने केंद्र सरकार से फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलवाने की मांग की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य और रेलवे बोर्ड मिलकर इसके लिए जरूरी इंतजाम करेंगे।   मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को रेल मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। रेल मंत्रालय राज्यों से संपर्क करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा और टिकटों की बिक्री के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

Read Mored: सीएम शिवराज ने किया 2990 करोड़ फसल बीमा राशि का भुगतान, 15 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

वहीं, गृह मंत्रालय द्वारा विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति देने के बाद रेल मंत्रालय ने इस संबंध में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेलवे ने कहा है कि राज्य ट्रेन पर चढ़ने के स्थानों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग कराएंगे, केवल उन्हीं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखेंगे। रेल मंत्रालय ने कहा है कि विशेष ट्रेन फंसे हुए लोगों को भेजने या प्राप्त करने के लिए प्रोटोकॉल के तहत  दोनों राज्यों के अनुरोध पर चलाई जाएंगी।