शिक्षा मंत्रालय ने पांचवें ‘युवा संगम’ के लिए आवेदन मांगे, 21 अक्टूबर तक आवेदन खुले

शिक्षा मंत्रालय ने पांचवें ‘युवा संगम’ के लिए आवेदन मांगे, 21 अक्टूबर तक आवेदन खुले

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) देश भर के युवाओं के पास “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्रालय की पहल “युवा संगम” में भाग लेकर अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने का मौका है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

युवा संगम के पांचवें संस्करण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21 अक्टूबर तक खुला है।

इच्छुक अभ्यर्थी, जिनमें छात्र, एनएसएस और एनवाईकेएस स्वयंसेवक, तथा कार्यरत या स्व-नियोजित व्यक्ति शामिल हैं, अंतिम तिथि से पहले युवा संगम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदक 18-30 आयुवर्ग के होने चाहिए।

विभिन्न कौशल संस्थानों में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में नामांकित युवाओं सहित ‘ऑफ कैंपस’ युवा भी इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह छात्रों और युवा पेशेवरों के लिए 5-7 दिनों की इस परिवर्तनकारी यात्रा के माध्यम से देश, इसके लोगों और यहां तक ​​कि स्वयं के बारे में जानने का एक रोमांचक अवसर है।”

अधिकारी ने कहा, “युवा संगम प्रतिभागियों को भारत की विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव करने, सांस्कृतिक-सामाजिक समानताओं और चुनौतियों को पहचानने तथा अपनी व्यावसायिक/शैक्षणिक विशेषज्ञता के माध्यम से समस्याओं के समाधान या अवसरों का दोहन करने के लिए समावेशी समाधान विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।”

अधिकारी ने कहा, “युवा संगम दौरे के माध्यम से, प्रतिभागी स्थानीय विरासत, भूगोल, विकास स्थलों और अपने-अपने राज्यों की हालिया उपलब्धियों का गहन अध्ययन करेंगे। पांच व्यापक क्षेत्रों या पांच ‘पी’ – पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी में बहुआयामी प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया जाएगा।”

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन