देहरादून: Minister Vikramaditya Singh Resigns हिमाचल प्रदेश में बचे सियासी बवाल के बीच विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जी हां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है, इसलिए मैंने फैसला किया है।
Minister Vikramaditya Singh Resigns मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।” एक मंत्री के रूप में। आने वाले समय में, मैं अपने लोगों के साथ वीडियो परामर्श करूंगा और फिर भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करूंगा।”
Read More: राजीव गांधी के नाम पर बने अस्पताल में हुई उनके हत्यारे की मौत, कई दिनों से चल रहा था इलाज
पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अपने पिता वीरभद्र सिंह के अपमान का आरोप लगाते हुए विक्रमादित्य ने कहा, ‘जो व्यक्ति छह बार हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा, जिसकी वजह से यह सरकार बनी। उसकी मूर्ति लगाने के लिए इन्हें दो गज जमीन माल रोड पर नहीं मिली। यह सम्मान मेरे दिवंगत पिता के लिए दिखाया गया। हम इमोशनल लोग हैं, हमें पद से लेना देना नहीं है। एक सम्मान जो होनी चाहिए थि बारीबारी बोलने के बावजूद जो यह नहीं कर सके यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’
उन्होंने पूछा कि प्रदेश में जिन नौजवानों ने सरकार को बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया क्या उनकी उम्मीदों को पूरा किया गया? विक्रमादित्य ने अपने अपमान का भी आरोप लगाया और कहा, ‘मैंने हमेशा लीडरशिप का सम्मान किया है और सरकार को चलाने में योगदान दिया है। कांग्रेस सरकार में एक साल मंत्री के रूप में जितना हमसे हो सका एक साल के कार्यकाल में हमने पूरी मजबूती से सरकार का समर्थन किया है। लेकिन मुझे भी अपनानित करने की कोशिश की गई।’
#WATCH | Himachal Pradesh Minister Vikramaditya Singh steps down from his position, a day after the Rajya Sabha election result in the state.
He says, “All I would like to say is that under the current circumstances, it is not correct for me to continue as a part of the… pic.twitter.com/VNp0nuSfnR
— ANI (@ANI) February 28, 2024