Rajyavardhan Singh Rathore on Budget: जयपुर। राजस्थान की नई सरकार का पहला विस्तृत बजट आज जारी किए जा रहा है। भजनलाल सरकार के बजट में इस बार किसान, बेरोजगार युवा, औद्योगिक क्षेत्र, महिला वर्ग और इंस्फ्रेटेक्चर सहित विभिन्न श्रेणियों में खास सौगातें दी गई है। डबल इंजन सरकार का यह बजट प्रत्येक बार के पुराने बजट से कुछ अलग है।
वहीं राजस्थान के बजट पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है। राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि ये राजस्थान के समग्र विकास का बजट है। ये गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए और पूरे प्रदेश को हर तरह से आगे बढ़ाने वाला बजट है। जिस तरह से युवाओं के लिए युवा नीति, स्टार्टअप, उद्योग और कौशल विकास जैसे कदम उठाए गए हैं। हम युवाओं के लिए खेलो इंडिया की तर्ज पर हर साल खेलो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। हमने हर क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ना है इसका रोडमैप रखा है।
#WATCH | Jaipur: On the budget of state, Rajasthan Minister Rajyavardhan Singh Rathore said, “This is a budget for the overall development of Rajasthan. This is a budget for the poor, youth, and women and to take the entire state forward in every way. The way youth policy,… pic.twitter.com/NPwYi0YOOE
— ANI (@ANI) July 11, 2024
Read more: Lightning Strike Death: आकाशीय बिजली का कहर जारी, अब तक 21 लोगों की मौत, मचा कोहराम…
Rajyavardhan Singh Rathore on Budget: बता दें कि सरकार की घोषणा के मुताबिक अब प्रत्येक वर्ष राजस्थान एग्जाम कैलेंडर जारी कर समय पर भर्तियां कराई जाएगी। पेपर लीक को रोकने और इसके प्रति नए सख्त नियम लागू करने का ऐलान किया गया है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के तबादलों के पुराने पैटर्न में बदलाव की घोषणा की गई है।
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
7 hours ago