नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एम्स से बड़ी खबर आ रही है केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है। वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे। हाल ही में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम में अचानक उनका निधन हो गया। सुरेश अंगड़ी 65 वर्ष के थे।
Read More: अधिक मूल्य पर सब्जी बेचना मुनाफाखोरों को पड़ा भारी, भरना पड़ा 20 हजार रुपए जुर्माना
Minister of State for Railways Suresh Angadi passes away in AIIMS, Delhi. He was tested positive for COVID19: AIIMS Top official
(file pic) pic.twitter.com/cE5VsqXEYb— ANI (@ANI) September 23, 2020