Nityanand Rai on suicide among CRPF personnel: नई दिल्ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा आत्महत्या की प्रवृत्ति में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पिछले तीन वर्षों में 2021 से जून 2024 के बीच 181 सीआरपीएफ कर्मियों ने आत्महत्या की है। सीआरपीएफ द्वारा आत्महत्या की रोकथाम और कर्मियों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
There is no increasing trend of suicides by CRPF personnel during the last three years. 181 CRPF personnel, who committed suicides in the last three years, between 2021 to June 2024. Many steps have been taken for the prevention of suicides and for better mental health of the… pic.twitter.com/ShrJczgTZn
— ANI (@ANI) August 6, 2024
इसके अलावा लिखित उत्तर में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज-2015 और प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण योजना-2008 के तहत स्वीकृत 6,000 सरकारी नौकरियों में से 5724 कश्मीरी प्रवासियों को नियुक्त किया गया है। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने की सुविधा भी दी जा रही है।
Nityanand Rai on suicide among CRPF personnel: कश्मीरी प्रवासियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों में मजबूत सुरक्षा और खुफिया ग्रिड, स्टेटिक गार्ड के रूप में ग्रुप सिक्योरिटी, रणनीतिक बिंदुओं पर चौबीसों घंटे नाके, रात्रि गश्त और एरिया डोमिनेशन, उचित तैनाती के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था व गहन घेराबंदी और तलाशी अभियान शामिल हैं।